Chhindwara:सरोवर निर्माण में मिट्टी धंसने से 15 साल के किशोर की मौत, सचिव पर नाबालिग से मजदूरी कराने का आरोप – Teenager Died Due To Mudslide In Lake Construction

मिट्टी धंसने से 15 साल के किशोर की मौत
– फोटो : Amar Ujala Digital
ख़बर सुनें
विस्तार
हर्रई ब्लॉक की ग्राम पंचायत सूखापुरा के पटी में रविवार को मिट्टी में दबने एक 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। वहीं, दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के लिए ग्राम पंचायत सूखापुर के सचिव को जिम्मेदार माना जा रहा है। आरोप है कि वह नाबालिग से मजदूरी करा रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें सूखापुरा के पटी में मनरेगा योजना के अंतर्गत अमृत सरोवर निर्माण कराया जा रहा है। बताया जा रहा कि इस दौरान निर्माण स्थल पर नीचे मिट्टी खोद रहे नाबालिग सुनील युवनाती मिट्टी धंसने से नीचे दब गया, जबकि उसके साथ काम कर रहे गोविंद यादव और बालक राम धुर्वे बुरी तरह से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे का जिम्मेदार ग्राम पंचायत सूखापुरा के सचिव को माना जा रहा है। आरोप है कि वे नाबालिग बच्चे से काम करा रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
परिजनों ने मांगा मुआवजा, कार्रवाई की मांग
हादसे के बाद परिजनों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। ऐसे में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया, जबकि घटना के वक्त मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों के बयान भी लिए जा रहे हैं।