अजब गजब

शेयरों में लगाना चाहते हैं पैसा लेकिन इस मामले में समझ है कम? ऐसे करें स्टॉक्स की खरीदारी, कोई और करेगा देखरेख

नई दिल्ली. कई लोग शेयर मार्केट में पैसा लगाकर खूब मुनाफा कमाते हैं. कई लोग गंवाते भी हैं. कई ऐसे लोग होते हैं जो इस बारे में केवल सोचते ही रहते हैं क्योंकि उन्हें या तो उनके पास इसकी समझ थोड़ी सी कम होती है या फिर वह इसको बहुत ज्यादा समय नहीं दे सकते हैं. इसलिए वह चाहकर भी शेयरों में पैसा नहीं लगा पाते हैं. अगर आप भी उनमें से एक हैं तो चिंता की बात नहीं है. आप अब भी शेयरों में पैसा लगा सकते हैं और आपको घड़ी-घड़ी उस पर नजर रखने की भी जरूरत नहीं है. इसमें आपकी मदद कर सकते हैं म्यूचुअल फंड्स.

जी हां, म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने के बाद आपको शेयरों को बार-बार देखना नहीं होता है. आपके लिए यह काम कोई फंड मैनेजर करता है. म्यूचुअल फंड्स में आप अपनी मर्जी से यह चयन कर सकते हैं कि आपका सबसे ज्यादा पैसा किस सैक्टर के शेयरों में लगाया जाए. साथ ही आप अपनी जरूरत के हिसाब से स्मॉल, मिड या लार्ज कैप फंड्स का चयन कर सकते हैं. यह आपकी रिस्क क्षमता पर निर्भर करेगा कि आप किस तरह के फंड में निवेश करना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें- क्रेडिट कार्ड के कर्ज में गले तक डूब गए हैं? ये तरीके अपनाएं, जल्द मिलेगा झंझट से छुटकारा

क्या होते हैं म्यूचुअल फंड्स
ऐसी जगह कई लोगों के फंड्स को एक जगह एकत्रित करके रखा जाता है और उसे निवेश किया जाता है. म्यूचुअल फंड्स के जरिए लोग सामूहिक रूप से अपना पैसा एक साथ शेयरों में या किसी अन्य निवेश विकल्प में लगाते हैं. शेयरों वाले म्यूचुअल फंड्स अधिक लोकप्रिय और प्रचलित है. लोगों का पैसा एक साथ कई शेयरों में लगाया जाता है और उससे होने वाले मुनाफे को बराबर सभी में बांट दिया जाता है.

कितने तरह के म्यूचुअल फंड्स
यह मुख्य रूप से 3 तरह के होते हैं. म्यूचुअल फंड्स का प्रकार उन कंपनियों के साइज पर निर्भर करता है जिसमें पैसा लगाया जाना है. मसलन, लार्जकैप शेयर बड़ी कंपनियों में पैसा लगाते हैं. मिडकैप शेयर मध्यम साइज की कंपनियों में पैसा लगाते हैं. इसी तरह स्मॉल कैप फंड्स छोटे शेयरों में पैसा लगाते हैं. छोटे शेयरों में बहुत अधिक मुनाफे की उम्मीद होती है लेकिन यह रिस्की भी सबसे ज्यादा होते हैं. इसी तरह मिडकैप उससे कम जोखिम वाले और लार्ज कैप सबसे कम जोखिम वाले फंड्स होते हैं. हालांकि, इसी अनुपात में रिटर्न भी कम होता जाता है. जितना रिस्क बढ़ेगा मुनाफा भी ऊपर जाएगा और रिस्क कम होने के साथ मुनाफा भी गिरेगा.

Tags: Earn money, Investment tips, Mutual fund, Share market, Stock market


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!