Baba Mahakal’s head was decorated in the form of Lord Ganesha by offering silver bilpatra, bhang sandalwood and dry fruit on it. | सोमवार भस्म आरती दर्शन: बाबा महाकाल के मस्तक पर रजत के बिलपत्र,भांग चन्दन ड्रायफ्रूट अर्पित कर भगवान गणेश स्वरूप में श्रृंगार – Ujjain News

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार तड़के भस्म आरती के दौरान मंदिर के कपाट खोले गए। सबसे पहले सभा मंडप में वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन कर घंटी बजाकर भगवान से आज्ञा लेकर सभा मंडप वाले चांदी के पट खोला गया। कर्पूर आरती की गई, नंदी जी
.
बाबा महाकाल के मस्तक पर रजत के बिलपत्र,भांग चन्दन ड्रायफ्रूट अर्पित कर भगवान गणेश स्वरूप में श्रृंगार। भांग चन्दन ड्रायफ्रूट और भस्म अर्पित की गई, शेषनाग का रजत मुकुट रजत की मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला के साथ-साथ सुगन्धित पुष्प से बनी फूलों की माला धारण की भगवान महाकाल ने। फल और मिष्ठान का भोग लगाया।भस्म आरती में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। महा निर्वाणी अखाड़े की और से भगवान महाकाल को भस्म अर्पित की गयी। मान्यता है की भस्म अर्पित करने के बाद भगवान निराकार से साकार रूप में दर्शन देते है।

Source link