नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने विधि- विधान से किया शुभांरभ | District President Prince Rathore inaugurated with law and order

सीहोर29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सीहोर का नाम विश्व पटल में रोशन करने वाले भागवत भूषण के द्वारा प्रदान किए गए महामंत्र श्री शिवाय नमस्तुभ्यं मंत्र की महिमा से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के कष्ट दूर हो रहे है। इस मंत्र को जन-जन तक पहुंचाने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने एक नई पहल की है। भोपाल रोड़ पर स्थित रविन्द्र सांस्कृतिक भवन टाउन हॉल के सामने स्थानीय कलाकारों के मंत्र को पूरे सम्मान के साथ एलईडी लाइट लगाकर आकर्षण का केंद्र बना दिया है। जिसका शुभारंभ गुरुवार को किया गया।
नपाध्यक्ष राठौर ने बताया कि भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा ने हमारे शहर को विश्व में पहचान दी है। उनके सम्मान में परिषद के द्वारा अनेक सौगात दी जाएगी। शहर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए चौराहे-तिराहे पर कुबेरेश्वरधाम के साइन बोर्ड आदि लगाए जाऐंगे। गुरुवार को मंत्र श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बन गया है, बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आकर सेल्फी ले रहे है और यह सेल्फी पॉइन्ट श्रद्धालुओं को खूब भा रहा है और यहां पर आकर श्रद्धालु इस मंत्र का जाप भी कर रहे है। शुभारंभ अवसर पर नपाध्यक्ष श्री राठौर के साथ नगर पालिका सीएमओ योगेन्द्र पटेल, समस्त पार्षद और क्षेत्रवासी मौजूद थे।
महामंत्र के साथ ली जा रही सेल्फी, जाप भी कर रहे श्रद्धालु
जानकारी के अनुसार भागवत भूषण के द्वारा बताया गया यह मंत्र श्रद्धालुओं के कष्टों का निवारण कर रहा है। इसके बारे में सारी पूजन विधि और प्रक्रिया शिव पुराण में उल्लेखित है। भगवान शंभू को प्रसन्न करने के लिए एक महामंत्र या बीज मंत्र भी दिया गया है जिसे श्री शिवाय नमस्तुभ्यं मंत्र के नाम से भी जाना जाता है। बड़े नगरों की तरह अब सीहोर नगर में भी सेल्फी पॉइंट बन गया है, यह भोपाल रोड़ पर स्थित रविन्द्र सांस्कृतिक भवन टाउन हॉल के सामने बनाया गया है।
Source link