Today farmers’ tractor march under the leadership of BKU | आज भाकिसं के नेतृत्व में किसानों का ट्रैक्टर मार्च: सोयाबीन के दाम 6 हजार रूपए करने की मांग; ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्ट किया – Khandwa News

सोयाबीन, गेहूं, मक्का व कपास की कीमत बढ़ाने के लिए हजारों किसान सोमवार शहर की सड़कों पर प्रदर्शन करेंगे। सप्ताह में किसानों का दूसरा संगठन भाकिसं ट्रैक्टर मार्च निकालेगा। 500 ट्रैक्टर के साथ किसान परिवार सहित रैली में शामिल होंगे। शासन के नाम कलेक्टर
.
सोमवार भारतीय किसान संघ जिले के किसानों के साथ धरना प्रदर्शन व ट्रैक्टर रैली निकालेगा। जिला महामंत्री सुभाष पटेल ने बताया रैली के पहले सुबह 11 बजे 5 हजार किसान पुरानी अनाज मंडी पहुंचेंगे। दोपहर 1 बजे किसान ट्रैक्टर रैली के रूप में जलेबी चौक से निगम, बांबे बाजार, केवलराम चौराहा, बस स्टैंड, इंदिरा चौक होते हुए कलेक्टोरेट पहुंचेंगे।
यह रैली सोयाबीन की उपज के 6 हजार रु., कपास के 10 हजार रु., गेहूं के 3500 रु. तथा मक्का के दाम 2500 रु. क्विंटल से अधिक करने के लिए निकाली जाएगी। अभी सरकार ने अधिकारिक रूप से किसानों की कोई मांगें नहीं मानी है। समर्थन मूल्य पर सोयाबीन कितना खरीदा जाएगा। यह जानकारी भी किसानों को नहीं दी है। हमारी मांग एमएसपी को लेकर है, यह नहीं मानी जाती है तो भाकिसं इससे भी बड़ा आंदोलन करेगा।
आंदोलन में आने वाले वाहनों की ऐसे रहेगी यातायात व्यवस्था
– हरसूद और जसवाड़ी रोड से आने वाले वाहन इंदिरा चौक, ओवरब्रिज, पुराना बस स्टैंड, कहारवाड़ी, भगतसिंह चौराहा, मानसिंह तिराहा होकर पुरानी अनाज मंडी जाएंगे। पंधाना रोड वाले वाहन सब्जी मंडी में एकत्र होंगे।
– इंदौर नाका तरफ से आने वाले वाहन गणेश गोशाला, धर्मकांटा होकर पंधाना रोड सब्जी मंडी में एकत्र होंगे।
– नागचून रोड तरफ से आने वाले वाहन हरियाली होकर इंदौर रोड से इंदौर नाका, गणेश गोशाला, धर्मकांटा होकर पंधाना रोड सब्जी मंडी में एकत्र होंगे।
– मूंदी तरफ से आने वाले वाहन सिहाड़ा होकर हरसूद नाका, स्टेडियम के सामने, इंदिरा चौक, रेलवे ब्रिज, पुराना बस स्टैंड, कहारवाड़ी, भगत सिंह चौक, मानसिंह तिराहा होकर पुरानी अनाज मंडी जा सकेंगे।
– हरसूद, जसवाड़ी और मूंदी रोड के वाहन पुरानी अनाज मंडी के पास अनाज मंडी, महादेव गढ़ और ज्यूडियो के सामने वाले स्थान पर रहेंगे।
Source link