आगर के युवक की उज्जैन के कार्तिक मेले में हुई हत्या के विरोध में प्रदर्शन | Demonstration against the murder of Agar’s youth in Ujjain’s Kartik fair

आगर मालवा5 मिनट पहले
आगर में बुधवार को परिजनों ने इंदौर कोटा नेशनल हाईवे बड़ौद रोड चौराहा पर शव रखकर 30 मिनट तक चक्काजाम कर दिया।
आगर के एक युवक की मंगलवार रात उज्जैन कार्तिक मेले में हत्या हो गई। इसके बाद बुधवार दोपहर को परिजनों ने इंदौर कोटा नेशनल हाईवे बड़ौद रोड चौराहा पर शव रखकर 30 मिनट तक चक्काजाम कर दिया। बाद में एएसपी वहां पहुंचे, उन्हें समाजजनों ने गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही परिजन कों आर्थिक सहायता दिलाने की बात भी कही है।
यह है मामला
आगर की मास्टर कॉलोनी निवासी दीपू पिता लखन जादम (22 वर्ष) बुधवारिया में रहने वाली मौसी कांताबाई से मिलने आया था। इस दौरान परिवार में एक बच्चे का बर्थडे होने पर दूसरे रिश्तेदार भी आए थे। मंगलवार रात में परिवार के लोग कार्तिक मेला घूमने गए थे। यहां नाव वाले झूले पर कुछ युवकों ने परिवार की एक युवती पर कमेंट्स करते हुए छेड़छाड़ कर दी। दीपू ने उनको कमेंट करने से रोका। इसे लेकर झगड़ा शुरू हो गया, और आरोपियों ने युवक दीपू को चाकू मारकर हत्या कर दी थी। बुधवार दोपहर उज्जैन से शव आगर लाया गया, और पहले मास्टर कॉलोनी शव ले जाया गया और फिर शवयात्रा लेकर बड़ौद रोड चौराहा पर समाजजनों के साथ परिजनों ने वहां विरोध स्वरूप नारेबाजी कर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम करने वालों की मांग है कि मृतक के पिता की पूर्व में मृत्यु होने के बाद विधवा मां व परिवार के भरण पोषण देख-रेख की जिम्मेदारी दीपू पर ही थी। दीपू जादम की हत्या होने के बाद परिवार को संभालने, भरण पोषण करने वाला कोई नहीं है। परिवार आर्थिक रूप से कमजोर होकर विधवा मां की भूखे मरने जैसी स्थिति होना सम्भव है।
आंदोलन की दी चेतावनी
दिए गए ज्ञापन में बताया कि सम्पूर्ण माली समाज उक्त घटना से आहत होकर रोष में है, तथा प्रशासन से मांग करते हैं कि उक्त आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को तुरंत गिरफ्तार कर उनकी सम्पत्ति को जमींदोज करने, व एकमत होकर हत्या करने के गंभीर अपराध में सख्त सजा देकर न्याय दिलाया जाए, अन्यथा पुरा माली समाज प्रदेश भर में उग्र आंदोलन करेगा। जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की होगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में माली समाजजन के साथ हिन्दुवादी संगठन के लोग भी मौजूद रहे।

प्रशासन पर लगाया अनदेखी का आरोप
दिए ज्ञापन में प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि घटना मेला प्रशासन व उज्जैन पुलिस प्रशासन की अनदेखी, असुरक्षा की वजह से कारित होना प्रतित होती हैं, मेले में असामाजिक तत्वों, आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का झुंड में घुमना, युवतियों के साथ छेड़छाड़ करने, लव जिहाद जैसी घटनाओं को अनदेखा करना अपराधों को प्रतिदिन बढ़ावा देना व लापरवाही उजागर करता है। जिस पर प्रशासन अंकुश लगाने में हमेशा असफल साबित हुआ है।
इनका कहना है
उज्जैन में हत्या का मामला हुआ है, जिसमें 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ज्ञापन दिया है, जो आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित को भेजा जाएगा। -नवलसिंह सिसोदिया, एएसपी आगर