“_id”:”66e7209859b032dd9709ef96″,”slug”:”mp-news-crown-of-mrs-central-india-stolen-from-bhojpur-club-police-busy-in-finding-the-thief-2024-09-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”MP: मिसेज सेंट्रल इंडिया का क्रॉउन भोजपुर क्लब से चोरी,नेहा तिवारी नहीं हो पाएंगी कोरिया प्रतियोगिता में शामिल”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Sun, 15 Sep 2024 11:35 PM IST
शाहपुरा निवासी नेहा तिवारी को पिछले साल मिसेज सेंट्रल इंडिया का खिताब मिला थाI शनिवार को वह भोजपुर क्लब में आयोजित नारी शक्ति सम्मान समारोह में शामिल होने पहुंची थीI फोटो शूट के दौरान उन्होंने अपना क्राउन टेबिल पर रख दिया थाI
क्राइम – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
राजधानी के हबीबगंज थानांतर्गत अरेरा कॉलोनी स्थित भोजपुर क्लब में चल रहे एक कार्यक्रम के दौरान मिसेज सेंट्रल इंडिया का क्रॉउन चोरी हो गया। पुलिस क्लब में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से क्रॉउन चुराने वाले का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार शाहपुरा निवासी नेहा तिवारी को पिछले साल मिसेज सेंट्रल इंडिया का खिताब मिला था। शनिवार को वह भोजपुर क्लब में आयोजित नारी शक्ति सम्मान समारोह में शामिल होने पहुंची थी। फोटो शूट के दौरान उन्होंने अपना क्रॉउन टेबल पर रख दिया था। कुछ देर बाद देखा तो क्रॉउन गायब हो चुका था। काफी तलाश करने के बाद भी जब क्रॉउन का कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। नेहा के लिए यह क्रॉउन इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि उन्हें कोरिया में होने वाले इंटरनेशनल कॉम्पटीशन मिसेज इंडियन ओशन में भाग लेने के लिए जाना है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। अगर क्रॉउन नहीं मिला तो नेहा तिवारी मैसेज इंडियन ओशन इंटरनेशनल प्रतियोगिता में शामिल होने विदेश नहीं जा पाएंगे क्योंकि उसमें एंट्री क्रॉउन के साथ ही होना है।