LIC: शेयरों ने डुबाया निवेशकों का पैसा, पर म्यूचुअल फंड के जरिए 1 लाख रुपये को बनाया 18 लाख

हाइलाइट्स
एलआईसी के शेयर अभी अपने आईपीओ प्राइस तक नहीं पहुंच पाए हैं.
हालांकि, इसके म्यूचुअल फंड ने अपने निवेशकों को बिलकुल निराश नहीं किया है.
एलआईसी म्यूचुअल फंड ने पिछले 20 साल में काफी अच्छा रिटर्न दिया है.
नई दिल्ली. लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोशन (LIC) के शेयरों ने अभी तक अपने शुरुआती निवेशकों को खुशी मनाने का मौका नहीं दिया है. इसके शेयर अब तक अपने आईपीओ प्राइस तक नहीं पहुंच पाए हैं. निवेशकों के इसमें अब तक 2 लाख करोड़ रुपये डूब चुके हैं. हालांकि, जहां एक तरफ एलआईसी के शेयर निवेशकों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं, वहीं इसके म्युचूअल फंड ने अपने निवेशकों की खूब चांदी कराई है. एलआईसी के म्यूचुअल फंड ने पिछले 20 साल में अपने निवेशकों को 18.50 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है.
इसने 1 लाख रुपये के निवेश को इस अवधि में बढ़ाकर 18.70 लाख रुपये कर दिया है. एलआईसी की कई म्यूचुअल फंड स्कीम्स हैं जिन्होंने 20 साल में औसतन 10-16 फीसदी का सालान रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है. आज हम आपको एलाईसी की कुछ ऐसी ही म्यूचुअल फंड स्कीम्स की जानकारी देंगे.
ये भी पढ़ें- यस बैंक ने FD की ब्याज दरों में किया बदलाव, जानिए कितना होगा फायदा
एलआईसी एमएफ लार्ज कैप फंड
इस फंड ने 20 साल में 15.76 फीसदी का सीएजीआर (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) दिया है. वहीं, सालाना आधार पर एसआईपी पर 12.68 फीसदी का रिटर्न इसने अपने निवेशकों को दिया है. 1 लाख रुपये के निवेश की वैल्यू 20 साल में बढ़कर 18.70 लाख रुपये हो गई है. अगर हर महीने 10000 रुपये का निवेश (एसआईपी) किया होता तो निवेशक की रकम बढ़कर 1.11 करोड़ रुपये हो गई होती. इस स्कीम में आपको न्यूनतम 1000 रुपये की एसआईपी या न्यूनतम 5000 रुपये का एकमुश्त निवेश करना होता है.
एलआईसी एमएफ टैक्स प्लान
इस स्कीम ने 20 साल में सालाना 14 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस अवधि में 1 लाख रुपये के निवेश को 13.75 लाख रुपये बना दिया है. हर महीने 10000 रुपये का निवेश करने वालों की रकम बढ़कर 1 करोड़ रुपये हो गई है. इसमें आप 5000 रुपये से एकमुश्त निवेश और 1000 रुपये से एसआईपी की शुरुआत कर सकते हैं.
एलआईसी एमएफ फ्लेक्सी कैप फंड
इस फंड ने निवेशकों को 20 साल में 12.85 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है. इस अवधि में 1 लाख रुपये के निवेश को इसने 11.20 लाख में बदल दिया है. वहीं, हर महीने 10000 रुपये का एसआईपी करने वाले निवेशक की रकम अब तक 81.89 लाख रुपये कर दी है. इस स्कीम में भी पहली 2 स्कीम की तरह 5000 रुपये के एकमुश्त निवेश और 1000 रुपये के एसआईपी से शुरुआत की जा सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news, Business news in hindi, Life Insurance Corporation of India (LIC), Mutual fund
FIRST PUBLISHED : December 07, 2022, 12:37 IST
Source link