Action against those who play with snakes | सांपों के साथ खिलवाड़ करने वाले पर कार्यवाई: एक युवती समेत आठ लोगों को भेजा गया जेल – Shivpuri News

जिले में गणेश उत्सव के दौरान झांकी में आयोजित कार्यक्रम और जुलूस के दौरान सांपों के साथ खिलवाड़ करने बाले आठ आरोपियों को नेशनल पार्क प्रबंधन की टीम ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक युवती भी शामिल है। पार्क प्रबंधन ने रविवार को सभी आरोपिय
.
जानकारी के मुताबिक गुना वायपास क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में गणेश पंडाल में गणेश विसर्जन से पहले कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में इंदौर, उज्जैन, मथुरा, दिल्ली के कलाकारों को बुलाया गया था। इस कार्यक्रम के दौरान कुछ कलाकारों ने सांपो के साथ खिलवाड़ करते हुए सांप को मुंह में रख लिया गया था। बाद में शहर से झांकियां निकाली गई थी। यहां भी कलाकारों ने सांपों के साथ खिलबाड़ किया था। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे। यह वीडियो माधव नेशनल पार्क प्रबंधन के पास भी पहुंचे थे। इसके बाद यह कार्यवाही की गई है।
बताया गया है कि जिन सांपों के साथ कलाकार खिलवाड़ कर रहे थे। वह सांप शेड्यूल 1 की श्रेणी में आते है। वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत शेड्यूल 1 की श्रेणी में आने वाले जीवों के साथ खिलवाड़ करना या उन्हें परेशान करना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। ऐसा ही अपराध करते हुए वीडियो वायरल हुए थे। माधव नेशनल पार्क की टीम ने रविवार को दो इवेंट मैनेजर और एक युवती सहित 6 कलाकारों को होटल सहित अन्य स्थानों से पकड़ा है।
पकड़े गए कलाकारों में राजकुमार यादव पुत्र विशनचन्द्र यादव, रूकसार उर्फ मुस्कान खान पुत्री जाकिर उर्फ जुम्मा खान, विष्णु पुत्र बलुआ कुशवाह, हनी शर्मा पुत्र ब्रहमदेव शर्मा, पराग ठाकुर पुत्र मोहन सिंह सेगर, राहुल बरूण पुत्र राजेन्द्र वरूण, विशाल गोला पुत्र भूपेन्द्र गोला, सतीश उर्फ रिकू राठौर पुत्र बच्चन लाल राठौर के नाम शामिल हैं। इनमें दो इवेंट मैनेजर है, जिन्होंने कलाकारों को बुलाया था। माधव नेशनल पार्क की टीम ने सभी आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
Source link