मध्यप्रदेश

The commissioner got angry during the meeting | बैठक के दौरान नाराज हुए कमिश्नर: सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण नहीं करने वाले कई अधिकारियों का वेतन रोका – Shahdol News

सीएम हेल्पलाइन में पहुंची शिकायतों के निराकरण में अधिकारियों की बड़ी उदासीनता सामने आई है। इस लापरवाही को देख शहडोल संभाग के कमिश्नर बैठक के दौरान नाराज हो गए। उन्होंने तत्काल सभी लापरवाही अधिकारियों को नोटिस जारी कर वेतन काटने का आदेश जारी किया है।

.

दरअसल गुरुवार को कमिश्नर बीएस जामोद सीएम हेल्पलाइन की संभागीय समीक्षा कर रहे थे, तभी उन्हें पता चला कि कई विभागों के अधिकारियों ने पिछले कई दिनों से एक शिकायत का भी निराकरण नहीं किया है। जिस कारण प्रगति शून्य है। सभी लापरवाह अधिकारियों का वेतन रोकने का आदेश कोषालय अधिकारी को दिया गया है।

इन विभागों की लापरवाही आई सामने

कमिश्नर की समीक्षा बैठक में राजस्व विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, नगरीय प्रशासन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, ऊर्जा विभाग, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है। इन विभागों में एक सप्ताह में एक भी शिकायत का निराकरण नहीं किया गया है। कोषालय अधिकारी को कहा गया है कि ये अधिकारी किसी भी स्थिति में वेतन आहरित नहीं कर सकें।

राजस्व विभाग में ज्यादा उदासीनता

कमिश्नर ने कहा है कि साप्ताहिक समीक्षा बैठक में पाया गया कि राजस्व विभाग सहित कई विभाग सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में उदासीनता बरत रहे हैं जो अत्यंत खेदजनक है। कमिश्नर ने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि वे सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को अति गम्भीरता से लें। शिकायतों का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ करें। अन्यथा उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एसई और जेडी का वेतन रोकने का आदेश

कमिश्नर ने समीक्षा बैठक में मनमाने तौर पर अनुपस्थित रहने पर अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण विभाग और संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन को कारण बताओ नोटिस जारी करने और दोनों अधिकारियों के वेतन रोकने के निर्देश भी जिला कोषालय अधिकारी को दिए हैं।

लो वोल्टेज की समस्या को करें दूर

बैठक में कमिश्नर ने ऊर्जा विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को समुचित बिजली मुहैया कराएं। जिन क्षेत्रों में वोल्टेज की समस्या आ रही है उन क्षेत्रों में कम वोल्टेज की समस्या को शीघ्र ठीक कराएं। कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं कि चंदिया, पाली, उमरिया और ब्यौहारी क्षेत्र से समुचित विद्युत प्रदाय नहीं करने की शिकायतें निरंतर मिल रही हैं। उसे ठीक कराएं।

ज्यादा निरीक्षण करने वाले होंगे सम्मानित

कमिश्नर ने निर्देश दिए कि जो अधिकारी आंगनवाड़ी केन्द्रों और स्कूलों का सबसे ज्यादा निरीक्षण करेंगें, उनको सम्मानित किया जाएगा। कमिश्नर ने निर्देशों के बावजूद अधिकारियों द्वारा स्कूलों और आंगनवाडी केन्द्रों का निरीक्षण नहीं करने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की है और कहा है कि निरीक्षण करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

खाद बीज की नहीं होनी चाहिए कमी

बैठक में कृषि विभाग, के कार्यों की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने निर्देश दिए कि कृषि अधिकारी किसानों को गुणवत्ता पूर्ण खाद और बीज मुहैया कराएं। कमिश्नर ने निर्देश दिए है कि किसी भी स्थित में किसानों को खाद बीज की कमी नहीं होनी चाहिए। अधिकारी अमानक स्तर के खाद बीज बेचने वालें के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करें।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!