Karnataka Election: कर्नाटक में सफलता पर बोलीं प्रियंका गांधी, कहा- ये आपके मुद्दों की जीत, सभी वादे पूरे करेगी कांग्रेस

बेंगलुरु. कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के परिणामों में कांग्रेस ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है. कई सीटों के परिणाम और कुछ के रुझानों को मिलाकर कांग्रेस करीब 135 सीटों की बड़ी बढ़त के साथ प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाती दिख रही है. इस सफलता पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है. कांग्रेस की जीत पर प्रियंका गांधी ने कहा कि ये आपके मुद्दों की जीत है, कर्नाटक की जनता की जीत है. कांग्रेस पार्टी पूरी लगन के साथ कर्नाटक की जनता को दी गई गारंटियों, चुनावी वादों को पूरा करने का काम करेगी.
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी ने भी कर्नाटक में कांग्रेस को जिताने के लिए जमकर चुनाव प्रचार किया था. उन्होंने जनता के सामने बीजेपी सरकार पर हमले किए तो वहीं स्थानीय समस्याओं को उठाया था. अब जब यहां कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है तो प्रियंका गांधी ने ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए कर्नाटक की जनता को तहे दिल से धन्यवाद कहा है. उन्होंने कहा कि ये आपके मुद्दों की जीत है. ये कर्नाटक की प्रगति के विचार को प्राथमिकता देने की जीत है. ये देश को जोड़ने वाली राजनीति की जीत है.
प्रियंका गांधी ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस के तमाम मेहनती कार्यकर्ताओं व नेताओं की एकजुटता और मेहनत से ये जीत मिली है इसलिए सभी को मेरी शुभकामनाएं. कांग्रेस पार्टी पूरी लगन के साथ कर्नाटक की जनता को दी गई गारंटियों चुनावी वादों को पूरा करने का काम करेगी.
प्रियंका गांधी कुछ देर में करेंगी पत्रकारों से बात
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी इस समय शिमला में हैं. कर्नाटक चुनाव में प्रचंड जीत पर वह यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी. वह शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इस जीत पर विस्तार से बात करेंगी. कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में होने वाली पत्रकार वार्ता के दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह और कैबिनेट मंत्री मौजूद रहेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly elections, Karnataka Assembly Elections 2023, Karnataka Congress, Priyanka gandhi
FIRST PUBLISHED : May 13, 2023, 16:07 IST
Source link