मध्यप्रदेश

The body of the youth was found four days later | चार दिन बाद युवक का शव: एसडीईआरएफ की टीम ने नदी से निकाला बाहर; घटना स्थल से 17 किमी दूर मिली लाश – Balaghat (Madhya Pradesh) News

तेज बारिश के चलते उफनाए सोननदी में बीते गुरुवार को बहे युवक महारू का शव 17 किलोमीटर दूर पिपलगांव खुर्द के पौनी लालकराड सोननदी घाट से चार दिन बाद 15 सितंबर की दोपहर में बरामद किया। युवक के सोननदी में बहने के बाद से लगातार एसडीईआरएफ की टीम युवक को लेकर

.

गौरतलब हो लांजी थाना क्षेत्र के सोननदी में गत 12 सितंबर गुरुवार को खंडवा निवासी 40 वर्षीय महारू पिता बिसनलाल दांदरे, दोपहर 12 बजे नदी के तेज बहाव में बह गया था। जिसके नदी में युवक की तलाश को लेकर तलाशी अभियान चलाया गया था, लेकिन तीन दिनों तक युवक का कोई पता नहीं चल पाया था।

वहीं प्रतिदिन की तरह परिजन युवक को तलाशने, सोन नदी के दोनों छोर और एसडीईआरएफ की टीम नदी में युवक को तलाश कर रहे थे। 15 सितंबर को युवक के परिजन तलाशते हुए 15 किलोमीटर दूर पीपलगांव खुर्द से ग्राम पौनी की ओर आगे बढ़े थे कि युवक का ग्राम पौनी के लालकराड सोननदी घाट दोपहर 2 बजे के आसपास देखा गया।

युवक का शव, देखते ही परिजनों ने लांजी एसडीएम प्रदीप कौरव और लांजी थाना प्रभारी दिनेश सोलंकी को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस टीम और एसडीईआरएफ की टीम घटना स्थल पहुंची और युवक के शव को नदी से बाहर निकाला। जिसके बाद शव को सिविल अस्पताल लांजी लाया गया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!