Theft in three temples of Gyaraspur | ग्यारसपुर के तीन मंदिरों में चोरी: पुजारी की गर्दन पर कुल्हाड़ी रखकर चुराए भगवानों के मुकुट – Gyaraspur News

विदिशा जिले के ग्यारसपुर में शनिवार की रात तीन मंदिरों में चोरी हुई। चोर पुजारी की गर्दन पर कुल्हाड़ी रखकर भगवानों के मुकुट चुरा ले गए। ग्यारसपुर के प्रसिद्ध मंदिर श्री बांके बिहारी मंदिर के साथ बिजासन देवी और राम जानकी मंदिर पर भी चोरी हुई। चोरों ने
.
मानसरोवर घाट पर प्रसिद्ध राम जानकी मंदिर जहां भगवान माता जानकी और लक्ष्मण जी के साथ विराजमान है। और लड्डू गोपाल विराजमान हैं। सामने हनुमान जी महाराज की विशाल प्रतिमान उनके सिर पर भी चांदी का मुकुट था । वह भी चोर चुरा कर ले गए पहाड़ी पर विराजमान मां बिजासन देवी मैया के गर्भ ग्रह की ताले भी टूटे मिले । पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी मंदिरों पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंचने वाली है। बांके बिहारी मंदिर के पुजारी आनंद स्वरूप महाराज ने बताया है कि उन्होंने तीन चोरों को देखा है । मंदिरों पर ग्रामीण लोग काफी संख्या में एकत्रित हो गए हैं ।
ग्यारसपुर में पहली बार इस प्रकार की घटना देखने में आई है जहां पर एक साथ इतने मंदिरों की चोरी एक साथ हुई है। लाखों रुपए के भगवान के मुकुट चोरी का अनुमान लगाया जा रहा है ।



Source link