स्पोर्ट्स/फिल्मी

क्या विराट कोहली को पीछे छोड़ पाएंगे बाबर आजम, इमरान खान का इस बारे में क्या है कहना? | Imran Khan says Babar Azam can easily surpass Virat Kohli as both belong to same class

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News


Virat
Kohli
vs
Babar
Azam:

पाकिस्तान
के
दिग्गज
कप्तान
रह
चुके
इमरान
खान
ने
एक
बार
फिर
से
बाबर
आजम
बनाम
विराट
कोहली
की
प्रतिबद्धता
पर
बात
की
है।
इमरान
खान
का
कहना
है
कि
बाबर
आजम
कोहली
से
6
साल
छोटे
हैं
और
वे
विराट
के
रिकॉर्ड
को
आसानी
से
तोड़
सकते
हैं।

बाबर
आजम
और
विराट
कोहली
के
बीच
में
एक
तुलना
लगातार
चलती
रहती
है
और
इमरान
खान
का
मानना
है
कि
दोनों
ही
खिलाड़ी
एक
ही
क्लास
के
हैं।

 Babar Azam and Virat Kohli

इमरान
खान
ने
क्रिकेट
पाकिस्तान
से
बात
करते
हुए
बताया,
‘मैंने
हाल
ही
में
क्रिकेट
नहीं
देखा
है,
लेकिन
मुझे
लगता
है
दोनों
एक
ही
क्लास
के
बल्लेबाज
हैं।
बाबर
आजम
आसानी
से
विराट
कोहली
को
पीछे
छोड़
सकते
हैं।
वे
काफी
अच्छे
हैं।’

बाबर
आजम
विराट
कोहली
के
रिकॉर्ड
को
तोड़ते
रहे
हैं,
जहां
उन्होंने
विराट
के
सबसे
तेज
5000
वनडे
रन
बनाने
का
रिकॉर्ड
को
भी
तोड़ा
था।
बाबर
आजम
ने
इस
माइलस्टोन
के
लिए
97
पारियां
ली,
तो
विराट
कोहली
ने
114
ली
थी।

इसी
फेहरिस्त
में
बाबर
आजम
ने
हाशिम
अमला
की
101
और
विवियन
रिचर्ड्स
की
114
पारियों
के
रिकॉर्ड
को
भी
तोड़ा।
विराट
कोहली
इस
समय
498
इंटरनेशनल
मैच
खेलने
के
बाद
25,350
रन
बना
चुके
हैं,
जिसमें
75
शतक
शामिल
हैं।

तो
बाबर
आजम
के
नाम
251
मैचों
में
12,270
रन
और
30
शतक
शामिल
हैं।
अभी
भी
बाबर
आजम
को
विराट
कोहली
के
शतक
के
करीब
पहुंचने
के
लिए
45
और
शतक
की
दरकार
है,
जो
काफी
बड़ा
फासला
है।

निश्चित
तौर
पर,
बाबर
आजम
विराट
कोहली
से
वनडे
और
टेस्ट
के
आंकड़ों
में
तो
काफी
पीछे
हैं,
लेकिन
वह
विराट
के
4008
T20
इंटरनेशनल
रनों
को
पीछे
छोड़ने
के
लिए
केवल
523
रन
पीछे
है।

WTC 2023-25 में कब, किस टीम से हैं टीम इंडिया के मैच, जानिए कब शुरू हो रही है अगली चैम्पियनशिपWTC
2023-25
में
कब,
किस
टीम
से
हैं
टीम
इंडिया
के
मैच,
जानिए
कब
शुरू
हो
रही
है
अगली
चैम्पियनशिप

बाबर
आजम
ने
2022
में
विराट
कोहली
के
नंबर
1
T20
बल्लेबाज
के
तौर
पर
सबसे
ज्यादा
दिन
बिताने
के
रिकॉर्ड
को
भी
तोड़ा
था।
विराट
कोहली
ने
1013
दिनों
तक
T20
इंटरनेशनल
क्रिकेट
में
नंबर
एक
बल्लेबाज
बनने
का
कारनामा
किया
था
तो
बाबर
आजम
ने
1155
दिनों
तक
नंबर
एक
बल्लेबाज
के
तौर
पर
खुद
को
स्थापित
किया।

बाबर
आजम
अपने
करियर
में
अलग
ही
लेवल
पर
हैं
और
विराट
कोहली
की
बल्लेबाजी
ढलान
पर
है।
दोनों
के
बीच
उम्र
का
काफी
फर्क
है,
जिसको
देखते
हुए
बाबर
आजम
का
उभार
आने
वाले
5
साल
तक
तो
कम
से
कम
देखने
के
लिए
मिलता
रहेगा।
बाबर
आजम
को
2022
में
क्रिकेटर
ऑफ

ईयर
और
वनडे
क्रिकेटर
ऑफ
ईयर
के
अवार्ड
से
नवाजा
गया
है।

Recommended
Video

WTC
Final
2023:
Virat
Kohli
ने
मैदान
Shubman
Gill
के
साथ
किया
कुछ
ऐसा,
देखें
वीडियो
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

Imran Khan says Babar Azam can easily surpass Virat Kohli as both belong to same class


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!