R G Kar Case: पीड़िता की मां का बयान, ‘एक्शन में स्पष्टता दिखाएं ममता बनर्जी’

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में डॉक्टर बिटिया के साथ रेप और हत्या मामले में पीड़िता की मां ने शनिवार को कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के बारे में अपनी टिप्पणी में स्पष्टता रखनी चाहिए. कोलकाता के उत्तरी इलाके में अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए पीड़िता की मां ने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री और आंदोलनकारी चिकित्सकों के बीच बातचीत से परिणाम निकलेंगे.
उन्होंने कहा कि केवल यह कहने के बजाय कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे दंडित किया जाएगा, उन्हें अधिक स्पष्ट और सटीक होना चाहिए था. अपराध स्थल पर साक्ष्यों के नष्ट होने और केवल एक व्यक्ति की गिरफ्तारी को देखते हुए, हम उम्मीद कर रहे थे कि मुख्यमंत्री अधिक स्पष्टवादी होंगी.
पीड़िता की मां ने कहा कि घटना के बाद पिछले एक महीने से अस्पतालों में चिकित्सकों के काम बंद करने के कारण उत्पन्न गतिरोध को हल करने की कोई भी पहल हालांकि स्वागत योग्य है, लेकिन उन्होंने पर्दा डालने के इस प्रयास में शामिल सभी अपराधियों और अधिकारियों की गिरफ्तारी की मांग भी की. उन्होंने कहा, “मैं चाहती हूं कि राज्य सरकार न्याय की लड़ाई लड़ रहे आंदोलनकारी चिकित्सकों के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई न करे.
FIRST PUBLISHED : September 14, 2024, 21:03 IST
Source link