Plantation was done by going to village Ashapura | ग्राम आशापुरा में जाकर किया प्लांटेशन: गोल्ड कॉइन सेवा ट्रस्ट, श्री हनुमान सेवा ट्रस्ट और साईंकृपा कॉलोनी के परिवारों ने रोपे 11 हजार पौधे – Indore News

ग्राम आशापुरा, महू में गोल्ड कॉइन सेवा ट्रस्ट, श्री हनुमानजी सेवा ट्रस्ट और साईंकृपा कॉलोनी द्वारा 11 हजार फलदार पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री व वर्तमान विधायक उषा ठाकुर के आह्वान पर यह पौधारोपण किया गया।
.
गोल्ड कॉईन सेवा ट्रस्ट व साईंकृपा कॉलोनी परिवार द्वारा ग्राम आशापुरा में 11 हजार पौधे रोपे, इनमें पंछी और पशुओं के भोजन के लिए उपयोगी फलदार पौधों का रोपण भी किया गया। रविवार को ग्राम आशापुरा में पौधारोपण वन विभाग के समन्वय से किया। पौधारोपण संजय चंचल अग्रवाल, अमिताभ रश्मि बर्वे, पंकज संजू वैद्य, अमिताभ आशा मालविया, आशुतोष नीतू त्रिपाठी, दीपेश रानी बद्रजा, संदीप ऋतु दास, डॉ. पदम रीना शर्मा, प्रसन्ना मेघना रायकर, संजय सीमा मालवीया, नरेश प्रियंका दवे, विशाल निमिषा चतुर्वेदी, सुनील मनीषा सर्राफ, विनोद सारिका शर्मा, मुकेश वीणा सोनी, आलोक प्रिया शाह, अरविंद माधुरी रावत, विकास गरिमा मंडलोई, अनिल माधुरी खंडेलवाल, संजय राशि तिवारी, अमित वीनू जाकर, दीपेश नीतू गुप्ता और अन्य परिवारों द्वारा किया गया।



Source link