देश/विदेश

कोलकाता के एसएन बनर्जी रोड पर धमाका, एक शख्स जख्मी

कोलकाता. कोलकाता के एसएन बनर्जी रोड पर धमाका हुआ है. इस धमाके में एक व्यक्ति जख्मी हुआ है. घटना की जांच के लिए मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंच गई है. मौके पर पुलिस की टीम भी मौजूद है. पुलिस घटना के समय मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है. अभी तक ब्लास्ट के कारणों की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन इसके पीछे किसी साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता है. यह धमाका एक प्लास्टिक बैग में हुआ है.

कोलकाता पुलिस के मुताबिक आज दोपहर करीब 1.45 बजे तालतला पुलिस थाने को सूचना मिली कि ब्लोचमैन स्ट्रीट और एस एन बनर्जी रोड के जंक्शन पर विस्फोट हुआ है. जिसमें एक कचरा बीनने वाला शख्स घायल हो गया है. इसके बाद ओसी तालतला वहां गए और पता चला कि घायल को एनआरएस में भर्ती कराया गया है. घायल शख्स की दाहिनी कलाई पर चोट लगी है. उसने बताया कि ब्लोचमैन स्ट्रीट की शुरुआत में एक प्लास्टिक का बोरा पड़ा था.

पुलिस ने इस पूरे इलाके को सुरक्षा टेप से घेर लिया और फिर बीडीडीएस टीम को बुलाया गया. इसके बाद बीडीडीएस कर्मी पहुंचे, बैग और आस-पास की जांच की. उनके जाने के बाद इलाके में यातायात चालू करने की अनुमति दी गई.

ममता मनाने आईं थीं या धमकाने, सुप्रीम कोर्ट में 16 को है डेट… आखिर कहना क्या चाहती थीं?

अस्पताल में घायल शख्स ने अपना नाम बापी दास (58) पुत्र लेफ्टिनेंट तारापद दास निवासी इच्छापुर बताया. उसका कोई पेशा नहीं है, वह इधर-उधर घूमता रहता था. हाल ही में एस एन बनर्जी रोड के फुटपाथ पर रहने लगा था. घायल शख्स का इलाज अभी चल रहा है. उसका बयान अभी दर्ज नहीं किया गया है क्योंकि मरीज को कुछ समय चाहिए. इस धमाके पर बयान देते हुए बीजेपी के राज्य अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि इस ब्लास्ट में बहुत ज्यादा मात्रा में विस्फोटक था. इसमें NIA की जांच जरूरी है. राज्य की गृह मंत्री ममता बनर्जी हैं. ममता को इस्तीफा दे देना चाहिए. यह पूरी तरह से कानून-व्यवस्था की विफलता है.

Tags: Bomb Blast, Kolkata News, Kolkata Police


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!