The MP made a criminal his representative | सांसद ने अपराधी को बनाया अपना प्रतिनिधि: पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह ने केंद्रीय मंत्री खटीक पर लगाए गंभीर आरोप- बोले अपराधियों को दे रहे संरक्षण – Chhatarpur (MP) News

भाजपा के पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह ‘भवर राजा’ ने केंद्रीय मंत्री डॉ.वीरेंद्र कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दरअसल, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मंत्री लाल दीवान अहिरवार ने पूर्व मंत्री भवर राजा से शनिवार को शिकायत की थी। जो व्यक्ति अपराधी है।
.
पूर्व मंत्री भवर राजा ने कहा- शिकायतकर्ता (लाल दीवान अहिरवार) ने मुझे अपनी व्यथा बताई है और ऊपर भी शिकायत भेजी है। मेरे पास आए थे इसलिए आज पत्रकारिता वार्ता रखी है। यह व्यक्ति शासकीय योजनाओं में दखलअंदाजी देता है। यह व्यक्ति क्षेत्रीय विधायक के काम में दखलअंदाजी देता है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने जो कहा है वह सही है। प्रशासन को सभी पर कार्यवाही करना चाहिए, चाहे वह किसी भी पार्टी का हो।
पूर्व मंत्री से सांसद प्रतिनिधि की शिकायत
पूर्व मंत्री से शिकायत में अनुसूचित जाति मोर्चा जिला मंत्री अहिरवार ने कहा कि ऐसे व्यक्तियों को अगर संरक्षण दिया जाएगा, तो क्षेत्र में अपराध बढ़ेंगे यह व्यक्ति के कार्यों में हस्तक्षेप करती है। जिससे विधायक और क्षेत्र की जनता परेशान है।
इस व्यक्ति ने शासकीय जमीन पर मकान बनाया है। जिसका मेरे पास सीमांकन है। जिसकी कलेक्टर से शिकायत की गई है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई है। ऐसे व्यक्तियों को केंद्रीय मंत्री ने संरक्षण दे रखा है। इन व्यक्तियों ने विधानसभा चुनाव में खुलकर कांग्रेस विधायक नीरज की पक्ष में वोटिंग भी कराई थी। लेकिन आप भाजपा सरकार उसको संरक्षण दे रही है।
खनिज अधिकारी को केंद्रीय मंत्री ने लगाई थी फटकार
दरअसल, 28 अगस्त को केंद्रीय वीरेंद्र और सांसद कुमार खटीक ने जनसुनवाई के दौरान अपने प्रतिनिधि की शिकायत पर खनिज अधिकारी अमित मिश्रा को जमकर फटकार लगाई थी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पक वायरल हुआ था।

Source link