मध्यप्रदेश

​​​​​​​Two groups of eunuchs clashed with each other | ​​​​​​​किन्नरों के दो गुट आपस में भिड़ गए: बधाई लेनें पर हुआ विवाद, सांची के किन्नर विदिशा में आकर ले रहे थे बधाई – Vidisha News

शहर की एक कॉलोनी में शनिवार को विदिशा और सांची के किन्नरों के बीच में लड़ाई हो गई। जिसमें कुछ किन्नरों को चोट भी आई हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया और दोनों पक्षों को थाने ले गई। विदिशा के किन्नरों ने सिविल लाइन थाने में सांची के किन्न

.

दरअसल, सांची से किन्नरों का एक गुट शहर की एक कॉलोनी में नेक मांगने आया था। जहां पर उन्होंने कॉलोनी में रहने वाले एक घर से बच्चा होने की खुशी में ₹15000 का बधाई ले ली। जिसकी जानकारी स्थानीय किन्नरों को भी लग गई। वह लोग भी कॉलोनी पहुंच गए। पहले विदिशा और सांची के किन्नरों के बीच बहस होने लगी इसके बाद दोनों किन्नर आपस में भिड़ गए। जिसमें विदिशा के किन्नरों को चोट आई है। किन्नरों के विवाद की जानकारी लगते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पहुंची और दोनों पक्षों को लेकर थाने ले गई। जहां विदिशा के किन्नरों ने सांची के किन्नरों के खिलाफ में शिकायत दर्ज कराई ।

कॉलोनी में रहने वाले हुकम सिंह लोधी ने बताया कि मेरे यहां बच्चा हुआ था और सांची के किन्नर मेरे यहां बधाई मांगने आए थे। तब मैंने पूछा था कि कहां से आए हो, तो उन्होंने बताया कि हम लोग सांची से आए हैं। हमारे और विदिशा के एक ही गुरु है इसलिए वह बधाई लेने आए है। सांची के किन्नर उनसे 15 हजार रुपए बधाई ले गए। कुछ समय बाद विदिशा के किन्नरों का गुट उनसे बधाई लेने आया तो उन्होंने बताया कि कुछ देर पहले किन्नर उनसे बधाई ले गए ।

रत्ना नायक की नाती चेला आम्रपाली ने बताया कि सांची की खुशी किन्नर अपने लडकों, गुंडों को लेकर आती है और जजमानों को परेशान करके उनसे बधाई ले जाते हैं । इससे हमारे बदनामी होती है । उनका अपना अलग क्षेत्र है ,जबकि हम लोग का विदिशा क्षेत्र है।

सीएसपी अतुल सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी और कार्रवाई की जाएगी।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!