Sehore stood first in the state in wheat purchase | गेहूं खरीदी में प्रदेश में प्रथम रहा सीहोर: महज एक माह में 5.47 लाख टन गेहूं की खरीदी, 1,229 करोड़ रुपए का भुगतान – Sehore News

सीहोर में इस बार सिर्फ एक महीने में ही 5 लाख 47 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी हो चुकी है।
सीहोर में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी में नया रिकॉर्ड बनाया है। जिले में इस बार सिर्फ एक महीने में ही 5 लाख 47 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी हो चुकी है। यह आंकड़ा पिछले साल के पूरे सीजन की खरीदी से भी अधिक है।
.
सीहोर गेंहूं खरीदी में प्रथम स्थान पर
गेहूं खरीदी में सीहोर प्रदेश में पहले स्थान पर है। उज्जैन 4.68 लाख टन के साथ दूसरे और विदिशा 2.97 लाख टन के साथ तीसरे स्थान पर है। किसानों को उपज का भुगतान 3 से 7 दिन में मिल रहा है। साथ ही 175 रुपए प्रति क्विंटल बोनस भी दिया जा रहा है।
खरीदी केंद्र 15 मार्च से शुरू हुए हैं और 5 मई तक चलेंगे। अब तक किसानों को 1,229 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। कुल खरीदी 1,400 करोड़ रुपए की हो चुकी है। जिले में गेहूं का रकबा 3.51 लाख हेक्टेयर है, जो पिछले साल की तुलना में अधिक है।
सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी आकाश चंदेल ने अनुमान जताया है कि सीजन के अंत तक 6 लाख मीट्रिक टन या उससे अधिक गेहूं की खरीदी हो सकती है।
टारगेट से अधिक खरीदी हो चुकी- खाद्य आपूर्ति अधिकारी
जिले में 88,992 किसानों ने पंजीयन कराया है, जिनमें से 63,251 किसान अपनी उपज बेच चुके हैं। सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी आकाश चंदेल के अनुसार, टारगेट से अधिक खरीदी हो चुकी है। अनुमान है कि सीजन के अंत तक 6 लाख मीट्रिक टन या उससे अधिक गेहूं की खरीदी हो सकती है।
Source link