मध्यप्रदेश

FIR will be lodged on provocative message in Berasia, Bhopal | भोपाल के बैरसिया में भड़काऊ मैसेज पर होगी FIR: अश्लील मैसेज मामले के बाद एक्शन; SDM हटे, अब नए जांच कर सौंपेंगे रिपोर्ट – Bhopal News

बैरसिया थाने में गुरुवार को हंगामा होने के बाद कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कार के बोनट पर चढ़कर प्रदर्शनकारियों को समझाया था। इसके बाद वे माने थे।

भोपाल के बैरसिया में सोशल मीडिया जैसे- वाट्सएप, फेसबुक-इंस्टाग्राम पर यदि किसी ने किसी जाति-धर्म, सम्प्रदाय, संस्था, व्यक्ति या आम लोगों की भावना को भड़काने के मैसेज किए तो उस पर FIR होगी। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश के बाद एसडीएम ने भारत

.

डिप्टी कलेक्टर दीपक पांड़े ने बतौर एसडीएम रहते शुक्रवार देर रात यह आदेश जारी किए। शनिवार को नए एसडीएम आदित्य जैन भी बैरसिया पहुंच गए। वे एसडीओपी के साथ मिलकर 7 दिन के अंदर बैरसिया में नाबालिग छात्रा को मैसेज भेजने के मामले की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपेंगे।

प्रतिबंधात्मक आदेश में यह बैरसिया क्षेत्र में सुरक्षा, शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं। इसमें कहा गया है कि इलेक्ट्रॉनिक संसाधन जैसे- मोबाइल, कंम्प्यूटर, पोस्टर एवं अन्य सोशल मीडिया आदि पर किसी प्रकार का गलत मैसेज या साम्प्रदायिक टिप्पणी नहीं की जाएगी। न तो आपत्तिजनक फोटो-वीडियो भेजे जाएंगे और न ही कमेंट्स या पोस्टर-बैनर लगाए जाएंगे। यह आदेश अगले 2 महीने यानी, 12 नवंबर तक लागू रहेगा। यदि कोई आदेश का उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।

नाबालिग को अश्लील मैसेज भेजने के मामले में गुरुवार को बैरसिया में जमकर हंगामा हुआ था।

इसलिए आदेश की पड़ी जरूरत पुलिस के अनुसार, 17 साल की पीड़िता बैरसिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। इसी थाना क्षेत्र का रहने वाला अरमान मंसूरी नाबालिग को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अश्लील मैसेज भेजता था। लगातार सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पीड़िता को फॉलो कर भद्दे कमेंट्स करता था। जबरन बातचीत करने का दबाव बनाता था।

  • लड़की बात करने से इनकार करती थी, अथवा रिप्लाई नहीं करती तो उसके मार्फ फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता था। इससे तंग युवती ने मामले की जानकारी मां को दी। मां ने पिता को बताया। पिता उसके लेकर बुधवार को थाने आए। इस मामले में कुल चार आरोपी हैं। इनमें से दो अरमान और अनस के विरुद्ध कलेक्टर ने रासुका की कार्रवाई की है।

बैरसिया थाने का घेराव हो चुका

  • 11वीं की छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने के इस मामले में गुरुवार को हिंदू संगठनों ने बैरसिया थाने का घेराव किया था। BJP विधायक विष्णु खत्री भी मौके पर पहुंचे थे। हंगामा बढ़ता देख कलेक्टर सिंह मौके पर पहुंचे और कार के बोनट पर खड़े होकर प्रदर्शनकारियों को समझाया था। इसके बाद प्रदर्शन खत्म हुआ।
  • कलेक्टर ने कहा था कि जो भी शिकायत है, हम उस पर तुरंत कार्रवाई करेंगे। कार्रवाई के बाद आपको बताएंगे भी। इस मामले में ऐसी कार्रवाई करेंगे, जिससे भविष्य में कोई ऐसा अपराध न करें। जल्द ही स्कूलों के पास की गुमठियों को भी हटाएंगे। अब आप लोग रुकना चाहते हैं तो रुकें, नहीं तो घर चले जाएं।

एसडीएम, टीआई-एसआई को हटाने की कार्रवाई इस पूरे मामले में अब तक 3 अधिकारियों पर कार्रवाई की गाज गिरी है। एसडीएम पांडे को हटाकर कलेक्टोरेट में पदस्थ कर दिया गया। बताया जाता है कि इस मामले में पकड़े गए आरोपियों के जुलूस निकालने की मांग हिंदूवादी संगठनों ने की थी। एसडीएम पांडे ने यह अनुमति नहीं दी थी। थाना प्रभारी नरेंद्र कुलस्ते और एसआई रिंकू सिंह को हटाने की वजह वीडियो डिलीट कराने की सामने आई है।

कलेक्टर ने दिए हैं जांच के निर्देश बता दें कि बैरसिया में हुए इस मामले में विस्तृत जांच के लिए कलेक्टर सिंह ने आदेश दिए हैं। इसके बाद शुक्रवार को बैरसिया एसडीएम की अध्यक्षता में दल गठित किया है। एसडीओपी मंजू चौहान सदस्य बनाई गई है। घटना की जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट सौंपना है। इस संबंध में एसडीएम ने भी आदेश जारी कर कहा है कि अन्य किसी के पास भी घटना से जुड़े साक्ष्य या दस्तावेज हों वो एक सप्ताह के अंदर एसडीएम कार्यालय में दे सकते हैं। हालांकि, यह रिपोर्ट अब पांडे की जगह नए एसडीएम आदित्य जैन देंगे। जैन पहले भी बैरसिया एसडीएम रह चुके हैं।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!