मध्यप्रदेश
NIA interrogated half a dozen suspects in Ratlam | जयपुर आतंकी साजिश मामले में NIA की जाँच, सी एसपी कार्यालय में 6 से अधिक लोगों से पूछताछ

रतलाम11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जयपुर को दहलाने की आतंकी साजिश में रतलाम का कनेक्शन सामने आने के बाद देश की सर्वोच्च जांच एजेंसी एनआईए इस मामले में जांच कर रही है। रतलाम में आज एनआईए ने जयपुर आतंकी साजिश के मामले में आरोपियों से जुड़े कुछ संदिग्धों को नोटिस देकर पूछताछ की है। शहर के सीएसपी कार्यालय में नोटिस देकर बुलाए गए लोगों से पूछताछ की और जयपुर में ब्लास्ट करने की साजिश सहित आतंकी संगठन सुफा के बारे में भी पूछताछ की है। पूछताछ के लिए बुलाए गए लोगों में आतंकी साजिश के मास्टरमाइंड इमरान नजदीकी रिश्तेदार और अन्य आरोपियों के संपर्क में रहे लोग शामिल है।
यह था मामला
Source link