मध्यप्रदेश

BJP is scared of the leader of opposition in the corporation | निगम के नेता प्रतिपक्ष से डर गई बीजेपी: आदिवासी महिला पार्षद ने मुल्लू राठौर पर कराई FIR; हैंडहेल्ड स्पीकर को आधार बनाया – Khandwa News

खंडवा महापौर के सरकारी वाहन का चालान बनाए जाने का विवाद आखिर कांग्रेस पार्षद पर एफआईआर होने के बाद ही थम पाया। इस केस में भाजपा बैकफुट पर आ गई है। एक जनप्रतिनिधि के वाहन पर एक्शन क्या हुआ, पूरी भाजपा इकट्ठी हो गई। बूथ, मंडल से लेकर पार्टी के जिलाध्यक

.

कोतवाली पुलिस ने आदिवासी महिला पार्षद राेशनी गोलकर की शिकायत पर नेता प्रतिपक्ष मुल्लू राठौर के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। भारतीय न्याय संहिता की धारा 323 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। एफआईआर का आधार भीड़ जुटाने और हैंडहेल्ड लाउडस्पीकर को बनाया है। कलेक्टर के पूर्व आदेश का हवाला देते हुए कहा गया कि इस तरह भीड़ जुटाना और लाउडस्पीकर का उपयोग करना गैर कानूनी हैं।

इधर, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रचना तिवारी का कहना है कि, लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष से डरी भाजपा अब एक नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष से भी डर गई हैं। चालानी कार्रवाई की खुन्नस निकालने के लिए पुलिस पर दबाव बनाया और मुल्लू राठौर पर एफआईआर कराई गई। ये दर्शाता है कि लोकतंत्र में किस तरह आमजन और विपक्ष की आवाज को कुचला जाता हैं। हमारे नेता का एक ही नारा है कि डरो मत और हम डरेंगे नहीं।

नेता प्रतिपक्ष बोले- केस के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे

एफआईआर को लेकर नेता प्रतिपक्ष मुल्लू राठौर का कहना है कि, पुलिस ने सत्ता के दबाव में मामला दर्ज किया है। केस को हाईकोर्ट में चुनौती देंगे। भीड़ मैंने नहीं बल्कि भाजपा वालों ने जुटाई थी। आप सारे वीडियो देखिए, कांग्रेस से सिर्फ पार्षद मौजूद थे और वे लोग निगम के साधारण सम्मेलन में आए थे।

बाकी बीजेपी के छूटभैया टाइप के नेता भी नगर निगम पहुंच गए थे। प्रदर्शन उन्होंने किया। रही बात लाउडस्पीकर की तो वो हैंड हेल्ड स्पीकर है। मैंने सम्मेलन के भीतर हर दफा ले जाता हूं। नियम कानून का हवाला देते हुए आज तक मुझे किसी निगम अधिकारी ने नहीं रोका। कुल मिलाकर आवाज दबाने की कोशिश है। हम लोग नहीं डरेंगे।

महापौर की सरकारी गाड़ी पर लिखा था BOSS, काटा चालान:कांग्रेस नेता ने मोदी का मुखौटा पहनकर भरा जुर्माना, भाजपा ने टीआई को घेरा


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!