Huge fire in tyre shop | टायर दुकान में लगी भीषण आग: दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू, लाखों का नुकसान – Jabalpur News

शनिवार के तड़के सुबह शहपुरा के पास स्थित एक टायर दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखा लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने म
.
जानकारी के मुताबिक टायर दुकान मालिक रात करीब 10 बजे दुकान बंद करके घर चले गए थे। सुबह करीब 4 बजे पड़ोसियों ने उन्हें सूचना दी कि उनकी दुकान में आग लग गई है। जानकारी मिलते ही दुकान संचालक मौके पर पहुंचे जहां देखा कि उनकी दुकान धू धूकर जल रही है। तुरंत ही उन्होंने शहपुरा नगर परिषद में फोन कर दमकल विभाग को जानकारी दी। वहीं शहपुरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि समय रहते दमकल विभाग ने टायर दुकान में लगी आग को बुझा लिया। दुकान के बगल से पंजाब नेशनल बैंक भी है जहां पर की लाखों रुपए के सहित ग्राहकों के कई दस्तावेज भी रखे हुए हैं। समय रहते अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आग बढ़ते हुए बैंक तक भी पहुंच सकती थी। फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है।
Source link