Repair the roads due to festivals, ensure smooth traffic and lighting | कांग्रेस की मांग: त्योहारों के चलते सड़कें दुरुस्त करें – Ujjain News

उज्जैन | शहर में त्योहारों का आगमन हो चुका है। लगातार सभी धर्म के पारंपरिक त्योहार प्रारंभ हो रहे हैं। डोल ग्यारस, अनंत चतुर्दशी, बारह वफात पर चल समारोह, श्राद्ध पक्ष, नवरात्रि पर्व, गरबा उत्सव, दशहरा, दीपावली आदि लगातार धार्मिक त्योहारों पर अनेक चल
.
शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी, नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने निगम प्रशासन एवं जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि वह तत्काल सभी अधिकारी को एवं मेंटेनेंस गैंग को निर्देशित करें कि दीपावली पर्व तक सड़कों को दुरुस्त करने का कार्य निरंतर जारी रखें। साथ ही समुचित पथ प्रकाश व्यवस्था हो, ताकि असामाजिक तत्व किसी भी प्रकार की घटना को न कर पाए और माता और बहनों की चेन और मंगलसूत्र सुरक्षित रहें। जिला प्रशासन को भी लगातार त्योहारों के अवसर पर पुलिस की गश्त और थाने की पुलिस को सड़कों पर कार्य करने की आवश्यकता है। शहर में आवारा पशुओं को तत्काल नियंत्रित करने की आवश्यकता है। शहर अध्यक्ष और नेता प्रति पक्ष ने कहा इन सभी समस्याओं पर तत्काल निर्णय लें और शहर की यातायात व्यवस्था को भी दुरुस्त करें।
Source link