देश/विदेश

PM Modi Mauritius Visit: प्रमहाकुंभ से संगम का पानी, बनारस की साड़ी और बिहार से… PM मोदी ने मॉरीशस को दिए क्या-क्या गिफ्ट?

Last Updated:

PM Modi Mauritius Visit News: पीएम मोदी मॉरीशस दौरे पर हैं, जहां उन्होंने राष्ट्रपति धरमबीर गोखूल को प्रयागराज महाकुंभ का गंगाजल, बनारसी साड़ी और बिहार का मखाना भेंट की.

पीएम मोदी ने मॉरीशस को कई उपहार दिए.

हाइलाइट्स

  • पीएम मोदी ने मॉरीशस राष्ट्रपति को गंगाजल और मखाना भेंट किया.
  • राष्ट्रपति की पत्नी को बनारसी साड़ी गिफ्ट की.
  • पीएम मोदी की यात्रा में कई समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे.

PM Modi News: पीएम मोदी मॉरीशस की दो दिनों की यात्रा पर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यात्रा के पहले दिन मंगलवार को मॉरीशस के राष्ट्रपति धरमबीर गोखूल से मुलाकात की है. इस दौरान पीएम मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रपति को प्रयागराज महाकुंभ का गंगाजल और बिहार का मखाना भेंट किया. पीएम मोदी ने राष्ट्रपति की पत्नी को भी बनारसी साड़ी गिफ्ट किया है. पीएम मोदी ने गुजरात की सादेली बॉक्स में बनारसी साड़ी राष्ट्रपति की पत्नी को दिया.

बनारसी साड़ी, बिहार का मखाना और गुजराती सादेली बॉक्स की दुनिया में मांग है. बनारसी साड़ी विलासिता और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है, जो अपने बेहतरीन रेशम, जटिल ब्रोकेड और भव्य ज़री के काम के लिए जानी जाती है. यह शानदार साड़ी शाही नीले रंग में आती है, जो चांदी की ज़री की आकृति, चौड़ी ज़री की बॉर्डर और शानदार विस्तृत पल्लू से सजी है. बनारसी साड़ियां भारत में शादियों, त्योहारों और भव्य समारोहों के लिए महिलाओं पर खूब जचती है.

PM Modi Mauritius Visit , पीएम मोदी मॉरीशस दौरा , Narendra Modi , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , Mauritius President , मॉरीशस के राष्ट्रपति , Banarasi Saree , बनारसी साड़ी , bihari makhana , बिहारी मखाना , गुजराती डिब्बा , पीएम मोदी की मॉरीशस यात्रा न्यूज , प्रयागराज महाकुंभ , संगम का पानी, गंगा जल लेकर पहुंचे मॉरीश पहुंचे पीएम मोदी , बिहारी मखाना

पीएम मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रपति को बिहार का मखाना भेंट किया.

पीएम मोदी का मॉरीशस दौरा
पीएम मोदी ने मंगलवार को बनारसी साड़ियों के साथ-साथ मखाना, प्रयागराज महाकुंभ का संगम का पानी और गुजरात से आया एक सादेली बॉक्स भी गिफ्ट किया है. बता दें कि सादेली बॉक्स में जटिल जड़ाऊ काम किए जाते हैं, जिसमें कीमती साड़ियों, गहनों या यादगार चीज़ों को रखने के लिए डिज़ाइन किया जाता है.

बनारसी साड़ी, मखाना और गुजराती…
गौरतलब है कि पीएम दो दिन की यात्रा पर मंगलवार को ही मॉरीशस पहुंचे हैं. पीएम मोदी का मॉरीशस पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया है. पीएम मोदी के स्वागत में बिहारी भोजपुरी गावई गीत भी महिलाओं ने गया. पीएम मोदी की दो दिनों की मॉरीशस यात्रा कई मायनों में खास होने वाली है. पीएम की यात्रा के दौरान समुद्री सुरक्षा, श्रम का निर्माण और व्यापार के क्षेत्रों में कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावनाएं हैं. पीएम मोदी अगले कुछ घंटों में मॉरीशस प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम से मीटिंग करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी मंगलवार को एक समारोह को भी संबोधित करने वाले हैं.

PM Modi Mauritius Visit , पीएम मोदी मॉरीशस दौरा , Narendra Modi , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , Mauritius President , मॉरीशस के राष्ट्रपति , Banarasi Saree , बनारसी साड़ी , bihari makhana , बिहारी मखाना , गुजराती डिब्बा , पीएम मोदी की मॉरीशस यात्रा न्यूज , प्रयागराज महाकुंभ , संगम का पानी, गंगा जल लेकर पहुंचे मॉरीश पहुंचे पीएम मोदी , बिहारी मखाना

पीएम मोदी के मॉरीशस यात्रा के दौरान बिहार, यूपी और गुजराती सामानों का जलवा.

मॉरीशस के साथ कैसा रिश्ता?
पीएम मोदी कल यानी बुधवार 12 मार्च को ‘मॉरीशस राष्ट्रीय दिवस’ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. पीएम मोदी की 2015 के बाद पहली मॉरीशस यात्रा है. कुछ दिन पहले ही मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने देश की संसद को पीएम मोदी की आगामी यात्रा के बारे में जानकारी दी थी. भारत के विदेश सचिव ने भी कुछ दिन पहले पीएम मोदी के मॉरीशस यात्रा की जानकारी दी थी. जुलाई 2024 में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी मॉरीशस की यात्रा की थी.

पीएम मोदी का मॉरीशस से विशेष लगाव
पिछले साल भी मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस पर भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि थीं. भारत-मॉरीशस के बीच रिश्ते कितने मजबूत हैं, इसकी झलक पीएम मोदी के साल 2014, 2019 और 2024 के शपथ में देखा गया. इतना ही नहीं भारत में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में मॉरीशस ‘विशेष आमंत्रित’ देश था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह मॉरीशस पहुंचे हैं. पीएम मोदी का मॉरीशस के सर सीवसागर रामगुलाम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत किया गया. पीएम मोदी के स्वागात में मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम तो थे ही. साथ में उनके साथ उप प्रधानमंत्री, मॉरीशस के मुख्य न्यायाधीश, नेशनल असेंबली के स्पीकर, विपक्ष के नेता, विदेश मंत्री, कैबिनेट सचिव, ग्रैंड पोर्ट डिस्ट्रिक्ट काउंसिल के अध्यक्ष और कई अन्य लोग मौजूद रहे.

homenation

महाकुंभ का पानी, बनारसी साड़ी और बिहार से… मोदी ने मॉरीशस को दिए ये गिफ्ट


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!