देश/विदेश

Delhi Metro: दिल्‍ली मेट्रो में यह क्‍या हो रहा है…लापरवाह होते ही लग जा रहा चूना, पैसेंजर कर रहे बाप-बाप – Delhi Metro Unwanted Record reports 4000 cases of thefts more than last year dmrc updates

नई दिल्‍ली. दिल्‍ली मेट्रो को लेकर ऐसी खबर सामने आई है, जिसके बारे में सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, मेट्रो में पिछले साल की तुलना में चोरी के मामलों में कम से कम 242 की बढ़ोतर हुई है. इस साल अब तक दिल्ली मेट्रो में चोरी के 3,952 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. इसमें कहा गया है कि पिछले साल 8 सितंबर तक दिल्ली मेट्रो में चोरी के कम से कम 3,709 मामले दर्ज किए गए थे. सूत्रों ने बताया कि चोरी के इन मामलों में यात्रियों और मेट्रो कर्मचारियों की जेब काटना, मोबाइल फोन, पर्स या अन्य कीमती सामान गायब होना शामिल है. चोरों ने मेट्रो की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया.

जानकारी के अनुसार, 3,952 मामलों में से चोरी के कम से कम 3,898 मामले ई-एफआईआर के माध्यम से दर्ज किए गए और उनमें से 548 मामले इस साल 8 सितंबर तक सुलझाए गए. आंकड़ों से पता चलता है कि 3,709 मामलों में से, चोरी के कम से कम 3,648 मामले ई-एफआईआर के माध्यम से दर्ज किए गए थे और उनमें से 1,471 मामले 2023 की इसी अवधि में हल किए गए थे. आंकड़ों से पता चलता है कि इस साल 8 सितंबर तक दिल्ली मेट्रो के परिसर से मोटर वाहन चोरी के कम से कम 81 मामले और पिछले साल की समान अवधि में 72 मामले दर्ज किए गए हैं. इस साल 8 सितंबर तक 2024 में कम से कम 56 और 2023 में 61 मामले सुलझाए गए हैं.

FIRST PUBLISHED : September 13, 2024, 23:47 IST


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!