A pickpocket entered the surgical ward of the hospital | अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में घुसा जेब कतरा: चार लोगों के कपड़े काटे, कुछ के पैसे तो कुछ के मोबाइल चुराए – Ashoknagar News

अशोकनगर की जिला अस्पताल में रात के समय कोई अज्ञात चोर (जेब कतरा) सर्जिकल वार्ड में घुस गया। वहां के मरीज और अटेंडर समेत चार लोगों की जेब काट दी। जिससे कुछ के पैसे और कुछ के मोबाइल फोन चुरा लिया है। लोगों ने बताया कि घटना रात 2 बजे से 4 बजे के बीच हुई
.
बमुरिया गांव निवासी नरेश कुशवाह सड़क हादसे में घायल हुआ था जो 6 दिनों से भर्ती है। रात के समय उसकी जेब काट कर चोर ने ₹1 हजार 500 रूपए व मोबाइल फोन चोरी कर लिया। मरीज का अटेंडर विजय लोधी के ₹500 चोरी हुए हैं जबकि खिलन अहिरवार निवासी मुंगावली की भी जेब काटकर ₹500 चोरी हुए हैं। इसी तरह से सत्येंद्र कुशवाह निवासी शंकर कॉलोनी के साथ भी चोरी की वारदात हो गई।
घटना की जानकारी लोगों को जब लगी जब सुबह उठे और उन्होंने देखा तो उनके पेट या शर्ट कीजिए कटी हुई थीं। एक के बाद एक धीरे-धीरे पता चला चार-पांच लोगों के साथ यह घटना हो चुकी है। लोगों का कहना है कि रात के समय एक व्यक्ति आया था जिस पर संदेह है। इस दौरान लोगों ने बताया कि उन्होंने वहां के गार्डों से बात की तो वह यह कहने लगे की आपको सोना नहीं था रात भर जागते रहना चाहिए।
बता दें, जिला अस्पताल आए दिन सुर्खियों में रहता है। जहां पर चोरियों के मामले भी थमने का नाम नहीं ले रहे। लोगों के मोबाइल व पैसे चोरी हो रहे हैं। वहां पर कई गार्ड होने के बाद भी इस प्रकार से चोरी की वारदात हो रही है।
Source link