Scorpio Running On The Road Caught Fire In Niwari People Saved Lives By Jumping – Amar Ujala Hindi News Live

सड़क पर जलती गाड़ी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
निवाड़ी जिले के नगर पृथ्वीपुर से झांसी जा रही एक कार चंद्रपुरा गांव के पास अचानक आग के गोले में तब्दील हो गई। कार में सवार यात्री और ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई, जबकि कार पूरी तरह जलकर राख हो गई है।
प्रत्यक्षदर्शी जितेंद्र ने बताया कि आज शनिवार की सुबह एक स्कॉर्पियो कार पृथ्वीपुर से झांसी की ओर जा रही थी। जैसे ही वह चंद्रपुरा गांव के पास पहुंची, अचानक उसमें आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कार में सवार लोगों को तुरंत कूद कर जान बचानी पड़ी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।
जानकारी के अनुसार, पृथ्वीपुर के रहने वाले कमलेश अपने परिवार के साथ झांसी काम से जा रहे थे। शनिवार की सुबह जैसे ही यह कार ओरछा नगर के पास चंद्रपुरा गांव के पास पहुंची, उसमें अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कार पलक झपकते ही आग के गोले में बदल गई। कमलेश और उनके परिवार ने समय रहते कार से कूद कर अपनी जान बचाई। पुलिस के अनुसार, सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से राख बन चुकी थी।
नहीं हुई जनहानि
पृथ्वीपुर पुलिस के अनुसार, इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन कार पूरी तरह जलकर राख हो गई है। पुलिस ने कहा कि फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन घटना की जांच की जा रही है। कार में आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास जारी है।
मॉडिफिकेशन हो सकता है आग का कारण
कारों के विशेषज्ञ मनोज त्रिपाठी ने बताया कि आजकल चलती गाड़ियों में आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि लोग अपनी कारों को मॉडिफाई करवाते हैं। गाड़ी की वायरिंग में छेड़छाड़ करने से अक्सर शॉर्ट सर्किट होता है, जिससे आग लगने की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कार खरीदते समय कंपनी के निर्धारित मापदंडों का पालन करें और गाड़ी में कोई बदलाव न करें।
Source link