मध्यप्रदेश

महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने दौरा किया, कार्रवाई नहीं तो होगा आंदोलन | Mahila Congress state president visited, if action is not taken there will be movement


बैतूल15 मिनट पहले

दो दिन पहले जमनिया पंचायत में महिला रोजगार सहायक की पिटाई के मामले ने तूल पकड़ लिया है। आज इस मामले में महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल ने बैतूल पहुंचकर पीड़ित रोजगार सहायक से मुलाकात की है। प्रदेश अध्यक्ष ने इस मामले में पुलिस को भी एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष विभा पटेल ने मीडिया से चर्चा में कहा की यह बेहद शर्मनाक है की महिला रोजगार सहायक के साथ पिटाई की घटना होती है। मुख्यमंत्री मूकदर्शक बने रहते हैं। उनसे जब बात की जाती है तो वे उल्टा टांग दूंगा, जमीन में गाड़ दूंगा की बात करते हैं। लेकिन आज तक न तो दोषियों को गाड़ा गया और न ही किसी को उल्टा लटकाया गया।

भाजपा समर्थित सरपंच के बेटो ने यह मारपीट की है। दोषी वीडियो में नजर आ रहे है। लेकिन पुलिस कार्रवाई नही कर रही है। आज भी आरोपी खुलेआम घूम रहे है। भाजपा नेताओं के दबाव में न तो कायमी हो रही है और न ही दोषियों को गिरफतार किया जा रहा है। जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है। भाजपा के नेता बौखला रहे है। सामने नजर आ रही हार से उनका मानसिक संतुलन गड़बड़ हो गया है। पटेल ने चेतावनी दी है की यदि अब भी कार्रवाई नही की गई तो कांग्रेस बड़ा आंदोलन छेड़ेगी। इधर विभा पटेल ने आज जिला अस्पताल पहुंचकर पिटाई में घायल महिला रोजगार सहायक और उनके परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी को इस मामले में ज्ञापन भी सौंपा है।

यह था मामला
ग्राम पंचायत जमनिया जनपद भीमपुर की ग्राम रोजगार सहायक रंजना पोटे अपने कार्यालय ग्राम पंचायत जमनिया में बैठकर अपना कार्य कर रही थी। उसी समय पंचायत की महिला सरपंच सोनाये बाई के पुत्र उमेश , दिनेश , गणेश एवं सरपंच के देवर पुत्र अशोक वल्द टन्टू एवं अजय वल्द देवीराम ने ग्राम पंचायत भवन जमनिया में जबरदस्ती घुसकर रंजना रोजगार सहायक के साथ सरकारी टेंकर को लेकर विवाद शुरू कर दिया । जब रोजगार सहायक रंजना ने विवाद नहीं करने का कहा तब आरोपियों के द्वारा रंजना को गंदी – गंदी गालिया देते हुऐ साथ में लाये राड व डंडो से रजना को पकड़ कर पिटाई शुरू कर दी गई। जिससे रंजना के सर से खून बहने लगा। उसे शरीर में अन्य चोटे आई है। जिससे रंजना का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!