मध्यप्रदेश

चांदामेटा का मामला, अवैध तरीके से काटे जा रहे प्लॉट, विहिप और बजरंगदल ने एसडीएम से की शिकायत | Chandameta case, plots being cut illegally, VHP and Bajrangdal complain to SDM

छिंदवाडा29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चांदामेटा में एक सरकारी जमीन पर अवैध रूप कब्ज़ा कर बेचे जाने को लेकर स्थानीय बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के लोगों ने कलेक्टर और एसडीएम से शिकायत कर जमीन को बचाने की मांग की है। शिकायत में संगठन के प्रदीप विश्वकर्मा और अन्य साथियों ने कहा है कि क्षेत्र की एक महिला ने 26 एकड़ सरकारी भूमि पर कब्ज़ा किया है । भूमि के प्लाट काट कर लोगों को बेचे जा रहे है। कालोनी का अवैध निंर्माण भी किया जा रहा है। उन्होंने एसडीएम से चांदामेटा में पदस्थ पटवारी और आर आई को छोड़कर अन्य आर आई पटवारी से सीमांकन कराने की मांग की है।

कौन है जो इस जमीन को लाखो में बेचता है

मुख्य मार्ग से लगी बेशकीमती जमीन को बेचा गया है। इस जमीन की बिक्री के मामले में एक महिला का नाम सामने आता है। जो भी यहां मकान बनाता है उक्त महिला विवाद खडा करती है। कई लोगों को लाखो की जमीन बेची गई है। किसने इस जमीन को बेचने और कब्जे का अधिकार दिया ये सामने आना चाहिए।

बारूद रखने के लिए दी गई थी जमीन

बजरंग दल के प्रदीप विश्वकर्मा ने बताया कि ऐसा बताया जाता है कि इस जमीन का इस्तेमाल बारूद रखने के लिए किया जाता था। कोयला खदान के मालिकों को ये जमीन दी गई थी। लेकिन शासकीय रिकार्ड में इस खसरा नंबर की जमीन को शासकीय बताया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए।

जांच का विषय है जमीन

उक्त जमीन जांच का विषय है। इस जमीन पर कई मकान बन गए है। इन मकान मालिकों के पास जमीन खरीदी बिक्री के दस्तावेज है। बताया जाता है कि कुछ को पट्टा भी मिला है। ये सब बाते बताती है कि 26 एकड का ये मसला गंभीर है और इसकी जांच की जानी चाहिए।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!