मध्यप्रदेश

District’s average rainfall quota fulfilled | जिले की औसत बारिश का कोटा पूरा: अधिकांश स्थानों पर मौसम साफ रहेगा, चंबल का जलस्तर बढ़ने पर खोले जा सकेत हैं डैम के गेट – Mandsaur News


मंदसौर जिले में सामान्य औसत बारिश का कोटा पूरा हो गया है। अब तक 33.16 इंच औसत बारिश दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में जिले में एक दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई। आसपास के जिलों में हुई बारिश के चंबल नदी पर बना गांधी सागर का जलस्तर बढ़ा तो एक छोटा गेट ख

.

जिले के अधिकांश स्थानों पर आज मौसम साफ रहने का अनुमान है, एक दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। मौसम जानकारों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में 15 सितंबर से नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है। इसका असर 16 सितंबर से प्रदेश में देखने को मिलेगा।

मौसम विभाग की माने, तो यह सिस्टम भी स्ट्रॉन्ग रहेगा। मौसम वैज्ञानिक वीएस यादव के मुताबिक, मौजूदा सिस्टम उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ गया है। हालांकि, अगले 24 घंटे के दौरान ग्वालियर-चंबल और जबलपुर संभाग में इसका असर रहेगा।

जिले में कहां-कितनी बारिश

जिले में आज सुबह तक ओवरऑल 33.16 इंच (842 मिमि) औसत बारिश दर्ज की गई है। इधर चम्बल नदी पर बने गांधी सागर बांध का जलस्तर 1309.80 फीट पहुँच गया है।

  • मंदसौर- 722 एमएम
  • सीतामऊ- 884 एमएम
  • सुवासरा- 911 एमएम
  • गरोठ- 821 एमएम
  • भानपुरा- 742 एमएम
  • मल्हारगढ़- 807 एमएम
  • धुंधडका- 864 एमएम
  • शामगढ़- 1152 एमएम
  • संजीत- 705 एमएम
  • कयामपुर- 751 एमएम
  • भावगढ़- 907 एमएम

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!