देश/विदेश

Atishi CM Rekha Gupta News: आतिशी ने दिखाई 2 तस्वीरें और बीजेपी पर किया प्रहार, CM रेखा गुप्ता ने दिया टका सा जवाब

Last Updated:

CM Rekha Vs Atishi News: दिल्ली में सत्ता परिवर्तन के बाद ‘तस्वीर विवाद’ गरमाया. आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता पर आंबेडकर-भगत सिंह की तस्वीरें हटाने का आरोप लगाया, रेखा ने इसे ‘राजनीतिक स्टंट’ कहा.

दिल्ली में सत्ता परिवर्तन के बाद अब ‘तस्वीर विवाद’ ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है.

हाइलाइट्स

  • आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता पर तस्वीरें हटाने का आरोप लगाया.
  • रेखा गुप्ता ने आरोपों को ‘राजनीतिक स्टंट’ बताया.
  • आप और बीजेपी के बीच तस्वीर विवाद पर तनाव बढ़ा.

दिल्ली में सत्ता परिवर्तन के बाद अब ‘तस्वीर विवाद’ ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है. दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री और आप की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता पर प्रहार करते हुए दो तस्वीरें जारी की. इनमें से एक में आतिशी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठी दिख रही हैं और उनके पीछे बीआर अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें लगी हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में मौजूदा मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दिख रही हैं, इसमें एक ही दीवार पर महात्मा गांधी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें दिखाई गई थीं.

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता पर डॉ. आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटाने का आरोप लगाया. इसके बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और आप नेता आतिशी के बीच इस मुद्दे को लेकर तीखी बयानबाजी जारी है.

रेखा गुप्ता का विपक्ष पर हमला
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा, ‘अपने भ्रष्टाचार को बाबा साहब और शहीद भगत सिंह के पीछे छिपाने की योजना बनाई जा रही है.’

उन्होंने आगे कहा कि ‘जो सरकार के हेड हैं, उनकी तस्वीर नहीं लगनी चाहिए क्या? क्या देश की राष्ट्रपति की तस्वीर नहीं लगनी चाहिए? महात्मा गांधी की तस्वीर नहीं लगनी चाहिए?’

मुख्यमंत्री गुप्ता ने स्पष्ट किया कि जिस कमरे में विवादित तस्वीर लगाई गई है, वह ‘दिल्ली की सीएम का कमरा’ है और सरकार के प्रमुख के नाते उन्हें वहां स्थान दिया गया है. उन्होंने कहा, ‘इनकी बातों का जवाब देना मेरा काम नहीं है, लेकिन जनता के हर सवाल का मैं जवाब दूंगी.’

आतिशी का बीजेपी पर पलटवार
आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने भी बीजेपी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सचिवालय और मुख्यमंत्री कार्यालय में लगी बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की तस्वीर हटाकर वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा दी गई है.

आतिशी ने सवाल उठाया, ‘क्या बीजेपी यह मानती है कि नरेंद्र मोदी जी, बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जी से बड़े हैं? क्या वो यह मानते हैं कि बाबा साहेब आंबेडकर जी की जगह नरेंद्र मोदी जी की तस्वीर लगनी चाहिए?’

उन्होंने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा, ‘बीजेपी को इसका जवाब देना होगा, और फिर से बाबा साहेब आंबेडकर और शहीद-ए-आजम भगत सिंह की तस्वीर लगानी होगी.’

इस मुद्दे को लेकर आप और बीजेपी के बीच तनाव और बढ़ने के आसार हैं. जहां मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता इसे विपक्ष का ‘राजनीतिक स्टंट’ बता रही हैं, वहीं आम आदमी पार्टी इसे ‘संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला’ करार दे रही है. अब देखना यह होगा कि बीजेपी इस विवाद पर क्या सफाई देती है और आम आदमी पार्टी अपने विरोध को किस हद तक ले जाती है.

homedelhi-ncr

आतिशी ने दिखाई 2 तस्वीरें और BJP पर किया प्रहार, CM रेखा गुप्ता ने दिया जवाब


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!