Anil Sarin returned to India from Canada set example of social service by opening old age home in Faridabad and unique initiative of Gaushala

Last Updated:
Faridabad News: कनाडा से भारत लौटे अनिल सरीन ने फरीदाबाद में “वानप्रस्थ वृद्धजन सेवा सदन” नामक वृद्धाश्रम खोलकर समाज सेवा की नई मिसाल पेश की. इस वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को मुफ्त आश्रय और देखभाल मिलती है.
title=फरीदाबाद में वृद्धों के लिए अनिल सरीन की प्रेरणादायक पहल.
/>
फरीदाबाद में वृद्धों के लिए अनिल सरीन की प्रेरणादायक पहल.
फरीदाबाद. फरीदाबाद के सेक्टर 28 में स्थित वानप्रस्थ वृद्धजन सेवा सदन एक अनोखी पहल है, जो बुजुर्गों को सुरक्षित और प्यार भरा आश्रय प्रदान करता है. इस वृद्धाश्रम की खासियत यह है कि इसे एक ऐसे व्यक्ति ने स्थापित किया है, जो पहले कनाडा में रहते थे और अब भारत में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. अनिल सरीन, जो इस वृद्धाश्रम के संचालक हैं, ने Local18 को बताया कि वह पिछले 10 सालों से इस वृद्धाश्रम को चला रहे हैं और अब एक बड़ा प्रोजेक्ट भी शुरू कर रहे हैं. यह नया वृद्धाश्रम नहर के किनारे बनाया जा रहा है जिसमें 50 से 60 लोग रह सकेंगे. इसके अलावा, यहां एक गौशाला भी होगी जहां गायों की सेवा का ध्यान रखा जाएगा.
वृद्धाश्रम में वर्तमान में 14 बुजुर्ग
Local18 चैनल को दिए गए इंटरव्यू में अनिल सरीन ने बताया कि इस वृद्धाश्रम में वर्तमान में 14 बुजुर्ग रह रहे हैं. उन्होंने बताया कि कुछ लोग डोनेशन भी करते हैं और कुछ सामान भी मिल जाता है, जिससे वृद्धाश्रम का गुजारा चलता है. उनका कहना है कि इस वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों से किसी भी प्रकार का पैसा नहीं लिया जाता है और यह सेवा पूरी तरह से मुफ्त है. अनिल सरीन ने यह भी बताया कि उनका परिवार अब भी कनाडा में ही है लेकिन उनका मन हमेशा इस समाज सेवा में ही लगा रहता है.
उन्होंने कहा, “मेरे लिए यह एक जिम्मेदारी है और मैं इसे पूरी निष्ठा से निभाना चाहता हूं. मुझे यह काम ईश्वर ने सौंपा है और इसके लिए मैं उनका आभारी हूं.” उनका यह भी मानना है कि गायों की सेवा करने से पुण्य मिलता है और यह एक अच्छा काम है. वृद्धाश्रम में कई लोग दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, बल्लभगढ़ और उत्तर प्रदेश के बनारस जैसे शहरों से आते हैं। एक बुजुर्ग महिला दुबई से भी आई थीं, जो अब अपने रिश्तेदार के घर गई हुई हैं.
Faridabad,Haryana
January 23, 2025, 13:13 IST
Source link