मध्यप्रदेश

100 cases registered in 24 hours; Hiva and submarine seized, Principal Secretary Mining orders Collector to find new mines | अवैध खनन पर कार्रवाई: 24 घंटे में 100 मामले दर्ज; हाइवा और पनडुब्बी जब्त, प्रमुख सचिव माइनिंग का आदेश-कलेक्टर नई खदानें ढूंढें‎ – Bhopal News


मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा मंगलवार को रेत के अवैध खनन पर लगाम कसने के आदेश देने के बाद माइनिंग विभाग ने 24 घंटों में ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। सीहोर, नर्मदापुरम और देवास में कुल अवैध खनन के 100 मामले दर्ज हुए हैं, 50 करोड़ की पनडुब्बी, हाइवा, ट्रक

.

माइनिंग की टीमों ने नर्मदापुरम में 12, सीहोर में 29 और देवास में 23 मामले अवैध खनन के दर्ज किये हैं। इसके अलावा भी अन्य जिलों में मामले दर्ज हुए हैं। मंगलवार तक विभाग कार्यवाई करके 200 मामले दर्ज कर चुका है।

250 हेक्टेयर तक की खदानों पर फोकस

बुधवार को माइनिंग के प्रमुख सचिव निकुंज श्रीवास्तव ने कलेक्टरों को आदेश देते हुए कहा जहां रेत उपलब्ध है वहां नई रेत खदानों की तलाश की जाए। विभाग का फोकस 250 हेक्टेयर तक की खदानों पर है। इनकी औपचारिकता पूरी करके 15 सितम्बर तक खनिज निगम को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!