अजब गजब

अमृत भारत योजना के तहत मंदसौर रेलवे स्टेशन भी होगा सुविधाओं से लैस,यात्रियों को मिलेगी ये सुविधाएं

शादाब चौधरी/मंदसौर.यूं तो रेलवे अब तक देश के बड़े स्टेशनों पर कई तरह की यात्रि सुविधाएं देता रहा है. अब ऐसी कई सुविधाएं जिला मुख्यालय स्थित मंदसौर रेलवे स्टेशन को भी मिलने जा रही है अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत रतलाम रेल मंडल के 16 छोटे स्टेशनों का चयन किया गया था. अमृत स्टेशन योजना के तहत वाईफाई सहित कई अन्य सुविधाएं यात्रियों को मिलना है.मिली जानकारी के मुताबिक चयन होने के बाद अब पश्चिम रेलवे से ग्रीन सिग्नल भी मिल गया है रेल मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकास कार्य होंगे.

इन स्टेशनों का मास्टर प्लान बना कर यात्रियों को मिल रही सुविधाओं का आधुनिकरण किया जाएगा इस योजना में रेल मंडल के मन्दसौर स्टेशन के साथ रतलाम, मेघनगर, दाहोद, देवास, नागदा, आकोडिया, बेरछा, नीमच, खाचरोद, मक्सी, सीहोर, शुजालपुर, लक्ष्मीबाई नगर, लिमखेड़ा, चंदेरिया और चित्तौड़गढ़ जैसे स्टेशनों पर यात्री सुविधा के साथ अन्य सुविधाओं का विस्तार होगा.रतलाम रेल मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक अमृत भारत योजना रेलवे स्टेशनों की जरूरतों और संरक्षण के आधार पर लागू की जाएगी इस योजना के तहत रतलाम मंडल से 16 स्टेशनों के लिए ढांचागत विकास सुनिश्चित करेंगे सभी श्रेणियों के स्टेशनों पर उच्चस्तरीय प्लेटफार्म सुनिश्चित किए जाएंगे. प्लेटफार्म की लंबाई 600 मीटर होगी.

मास्टर प्लान में 5G टावर भी शामिल
स्टेशन परिसर में रूफ प्लाजा और सिटी सेंटर बनाने के लिए रेलवे स्टेशन के लिए मास्टर प्लान की तैयारी की जाएगी. साथ ही प्लेटफार्म क्षेत्रों की जल निकासी अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है इसको लेकर नालों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा जहां ढलान नहीं है. वहां उपयुक्त क्रॉस ड्रेन और पंप सहित अन्य व्यवस्था की जाएगी.इसके अलावा रेलवे स्टेशनों के उपयोगकर्ताओं को मुफ्त वाई – फाई की सुविधा भी प्रदान की जाएगी जिसके लिए मास्टर प्लान में 5G टावर भी शामिल है. वेटिंग रूम, प्लेटफार्म, रिटायरिंग रूम और कार्यालय में मौजूद फर्नीचर की समीक्षा की जाएगी यदि आवश्यकता होगी तो इसे भी अधिक आरामदायक और टिकाऊ बनाने के लिए फर्नीचर को बदला जाएगा साथ ही दिव्यांग जनों के लिए सभी श्रेणियों के स्टेशनों पर पर्याप्त संख्या में शौचालय भी उपलब्ध करवाए जाएंगे.

Tags: Indian railway, Local18, Madhya pradesh news, Mandsaur news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!