Three masked miscreants fired bullets outside the hotel | होटल के बाहर तीन नकाबपोश बदमाशों ने चलाई गोली: गोली लगने से होटल का कांच टूटा, CCTV में बदमाश फायरिंग करते दिखे – Gwalior News

बाइक सवार बदमाश कट्टे से होटल पर गोली चलाते हुए CCTV कमरे में दिखे
ग्वालियर में बाइक पर सवार होकर आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक होटल पर फायरिंग कर दी, बदमाशों की चलाई गई गोली होटल के गेट के कांच में लगी थी जिससे होटल के गेट का कांच टूट गया। घटना पड़ाव थाना क्षेत्र के होटल साया पर गुरुवार रात की है। गोली कांच में लगते
.
बदमाशों के भागने के बाद होटल कर्मचारियों का तत्काल मामले की सूचना होटल के मालिक और पुलिस को दी। सूचना लगते ही पुलिस बल मौके पर जा पहुंचा जहां जांच पड़ताल के बाद जब पुलिस ने होटल के CCTV कैमरे चेक किया तो फायरिंग करते हुए तीनों बदमाश होटल के CCTV कमरे में कैद हुए है। पुलिस ने होटल के कर्मचारियों की शिकायत पर मामला दर्ज कर CCTV पुटेज के आधार पर फायरिंग करने वाले बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
फायरिंग की घटना के बाद होटल पर जांच करती पुलिस
यह है पूरा मामला
बदमाशों द्वारा फायरिंग करने की यह घटना ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र के पुल के पास स्थित होटल साया पर गुरुवार रात 9 बजे की है, जब होटल के कर्मचारी होटल में आने वाले ग्राहकों को अटेंड कर रहे थे तभी बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाश होटल के बाहर आए और बाइक के बीच में बैठे बदमाश ने कमर से हथियार निकालकर होटल के गेट पर गोली चला दी। बदमाश द्वारा चलाई गोली होटल के गेट में लगी जिससे होटल के गेट का कांच टूट गया। फायरिंग करने के बाद तीनों बदमाश वहां से भाग निकले, फायरिंग करने वाले तीनों बदमाश कौन थे और किन कारणों के चलते उन्होंने होटल के ऊपर फायरिंग की है इसका पता नहीं चल सका है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने होटल के कर्मचारियों की शिकायत पर बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
होटल कर्मचारी बोला बदमाश आए गोली चलाकर भाग गए
होटल के कर्मचारियों ने बताया कि वह होटल के रिसेप्शन पर वह बैठा हुआ था तभी तीन बदमाश मुंह पर कपड़ा बांधकर आए और गोली चला दी। गोली चलाने वाले बदमाश कौन थे मैं नहीं जानता हूं उन्होंने होटल पर गोली क्यों चलाई है मुझे इसका पता नहीं है। घटना के बाद मैंने सूचना पुलिस और मालिक को दी थी।
बदमाशों को जल्द पकड़ने की कही बात
मामले की जानकारी देते हुए पड़ाव थाना इंचार्ज सी संतोष भदौरिया का कहना है कि सूचना मिली थी कि होटल साया के बाहर अझात व्यक्तियों द्वारा गोली चलाई गई है। सूचना मिलने पर मामले की ताप्तीश करने के लिए होटल पर पहुंचे हैं, जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। CCTV पुटेज चेक किया जा रहे हैं उसी के आधार पर बदमाशों की तलाश की जाएगी और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Source link