मध्यप्रदेश
14 feet tall Gajanan installed in Gopal Nagar Bhopal | गोपाल नगर भोपाल में विराजे 14 फीट ऊंचे गजानन: पर्पल थीम पर महिलाओं ने की बप्पा की आरती, तंबोला के साथ मटकी फोड़ का आयोजन – Bhopal News
भोपाल के गोपाल नगर खजूरी कलां रोड पर गणेश उत्सव समिति ने इस वर्ष 14 फीट की नीले रंग की भव्य गणेश प्रतिमा स्थापित की है। 10 दिवसीय इस आयोजन में समिति द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में गुरुवार को विशेष पर्पल थी
.

पर्पल थीम पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन।
इस मौके पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

मटकी फोड़ मे पार्टिसिपेट करती प्रतिभागी।
समिति के अध्यक्ष आकाश गुप्ता के नेतृत्व में संजय मकोरिया, अमित, अब्राहम, चेतन अबीर तिवारी, हर्ष यादव, हर्षिता, विदुषी, खुशी, खुशबू, शुभांक और शिवम सहित अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।
Source link