Trying to snatch purse from teacher | शिक्षिका से पर्स छीनने की कोशिश: बेटे सहित स्कूटी से गिरी, आरोपी फरार; जांच में जुटी पुलिस – Khargone News

जिला मुख्यालय से 18 किमी दूर ऊन में पेट्रोल पंप के पास नकाबपोश युवक ने एक शिक्षिका का पर्स खींचने का प्रयास किया। जिसमें शिक्षिका और उनके बेटा स्कूटी से गिर गया। शिक्षिका ने मामले की शिकायत थाने में कर दी है।
.
पुलिस ने बताया कि शिक्षिका लक्ष्मी वास्कले शाम साढ़े पांच बजे पेट्रोल पंप के पास से निकल रही थी। इसी दौरान पीछे से नकाबपोश बाइक सवार आया और पर्स खींचने लगा। इसमें दोनों मां-बेटे गिर गए। हालांकि, बदमाश पर्स नहीं खींच पाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है अभी तक आरोपी का कोई पता नहीं चल पाया।
2 दिन पहले इसी तरह की वारदात खरगोन में भी हो चुकी है। इसमें कुम्हारवाड़ा की दबंग लेडी अफसाना बी ने बदमाश को 200 मीटर दूर जाकर पकड़ा था और पुलिस के हवाले कर दिया था। एसडीएम कोर्ट ने उस बदमाश को जेल भेज दिया है।
Source link