SDM held a meeting regarding cleanliness fortnight | स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर एसडीएम ने ली बैठक: जनपद कार्यालय में अधिकारियों से बोले- 2 अक्टूबर को ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम होगा – Dindori News

गुरुवार को डिंडोरी जनपद सभाकक्ष में एसडीएम राम बाबू देवांगन और जनपद सीईओ निखिलेश कटारे ने स्वच्छता पखवाड़े की तैयारियों को लेकर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ चर्चा की।
.
सुबह निकाले प्रभात फेरी ,स्वच्छता की शपथ दिलाएं
एसडीएम ने बैठक में कहा, ‘ग्राम पंचायत स्तर, आंगनबाड़ी, स्कूल ,स्वास्थ्य केंद्र में 17 सितंबर से 30 सितंबर तक साफ सफाई , स्वच्छता की शपथ, वाल पेंटिंग , पौध रोपण कराया जाना है। सुबह गांव में जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत प्रभात फेरी निकालना, ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाना है। साफ-सफाई के लिए ग्रामीण जन भागीदारी के तहत श्रमदान कराना है। स्कूलों में स्वच्छता विषय को लेकर छात्र-छात्राओं के बीच प्रतियोगिता आयोजित करवानी है।’
स्वच्छता ब्लॉक समन्वयक उर्मिला टेकाम ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग स्वच्छता मित्र ,सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण करें। ग्रामीणों का ब्लड टेस्ट, सिकल सेल का टेस्ट भी करे। 01 अक्टूबर तक चलाए गए स्वच्छता पखवाड़े की गतिविधियों की जानकारी ,फोटो ग्राफ तैयार करना है। 02 अक्टूबर को ब्लाक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करना है।
बैठक में महिला और बाल विकास अधिकारी प्रेरणा मास्कोले, बीईओ वीडी सोनी, बीआरसी अरुण चौबे, पीएचई से इंजिनियर सुप्रिया,जन अभियान परिषद से गणेश राजपूत, ग्रामीण आजीविका परियोजना से टीके दास मौजूद रहे।
Source link