It has been raining in Sheopur for the last 36 hours | श्योपुर में पिछले 36 घंटे से हो रही बारिश: कूनो नेशनल पार्क में निर्मित हुए बाढ़ जैसे हालात, चीतों के लिए किए जा रहे खास इंतजाम – Sheopur News

श्योपुर के जंगल में पिछले 36 घंटे से रिमझिम और झमाझम बारिश का दौर जारी है। इस वजह से कूनो नेशनल पार्क में बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए हैं, चीतों के बाड़े के आसपास के रास्ते नालों में तब्दील हो गए हैं। इन हालातो में चीतों को किसी भी तरह का कोई खतरा
.
हालांकि, गुरुवार की सुबह तक चीतों को बाढ़ के हालातों से किसी भी तरह का खतरा नहीं हुआ है, वन विभाग अमले ने चीतों की निगरानी और भी बढ़ा दी है ताकि, उन्हें कोई भी खतरा होने की स्थिति बनेगी तो तत्काल आवश्यक कदम उठाए जा सकें।
कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ आर थिरुकुराल ने गुरुवार को सुबह कूनो नेशनल पार्क के हालातों के कुछ फोटो वीडियो सोशल मीडिया ग्रुप में शेयर किए हैं। इसके साथ लिखा है कि, पालपुर, कूनो एनपी में पिछले 36 घंटे से अधिक समय से लगातार बारिश हो रही है। वर्षों के लंबे अंतराल के बाद इतनी तेज बारिश देखने को मिली। चीतों के लिए मानसून का अनुभव पूरे शबाब पर है। बहुत सारी सावधानियां बरती जा रही हैं और किसी भी उल्लंघन के लिए बाड़ की बाहरी और आंतरिक बाड़ की निरंतर निगरानी की जा रही है।





Source link