देश/विदेश

कहीं मौका चूक न जाएं…DDA ने देखते ही देखते 48 घंटों में बेच डाले 2300 फ्लैट, जल्‍दी खरीद लें घर, स्‍टॉक न हो जाए खाली – dda housing scheme delhi development authority sold 2300 flats in 48 hour hurry up do not miss opportunity

नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली में हर किसी का अपना घर हो इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी उद्देश्‍य के तहत दिल्‍ली विकास प्राधिकरण (DDA) तीन कैटेगरी में हाउसिंग स्‍कीम लेकर आया है. सस्‍ता हाउसिंग स्‍कीम, मध्‍यम वर्गीय आवास योजना और हाई इनकम हाउसिंग स्‍कीम. लोगों ने खासकर सस्‍ता घर आवास योजना और मध्‍यम वर्गीय हाउसिंग स्‍कीम में रुचि दिखाने लगे हैं. DDA की ओर से जारी आंकड़ों में कहा गया है कि दो दिनों की बुकिंग में तकरीबन 2300 फ्लैट्स को बुक किया जा चुका है. इसका मतलब यह हुआ कि 2300 लोगों ने फ्लैट खरीद लिए हैं.

DDA ने हाउसिंग स्‍कीम के तहत बुक कराए गए फ्लैट्स को लेकर अपडेटेड डाटा जारी किया है. DDA के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि प्राधिकरण ने फ्लैट बुकिंग की शुरुआत के बाद दूसरे दिन 1200 से ज्‍यादा फ्लैट बेच डाले. ये फ्लैट सस्‍ता घर और मध्‍यम वर्गीय हाउसिंग स्‍कीम के तहत बुक कराए गए हैं. बता दें कि दिल्‍ली हर किसी का अपना मकान के सपने को साकार करने की योजना के तहत DDA की ओर से आकर्षक हाउसिंग स्‍कीम्‍स लाई गई हैं. इसके तहत निम्‍न आयवर्ग के लोगों के साथ ही मध्‍यम वर्ग का भी खास ख्‍याल रखा गया है. सस्‍ता घर और मध्‍यम वर्गीय हाउसिंग स्‍कीम्‍स आमलोगों के बीच काफी लोकप्रिय भी हो रहे हैं.

ये तो कमाल हो गया! DDA ने घंटेभर में बेच दिए 1100 फ्लैट, इस बार काफी कुछ है खास, कीमत भी बस 11.50 लाख

दो हाउसिंग स्‍कीम्‍स पॉपुलर
दिल्‍ली के लागों के बीच DDA की दो हाउसिंग स्‍कीम्‍स काफी लोकप्रिय हो रहे हैं. पहला, सस्‍ता घर आवास योजना और दूसरा मध्‍यम वर्गीय हाउसिंग स्‍कीम. DDA की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बुकिंग शुरु होने के दूसरे दिन सस्‍ता घर स्‍कीम के तहत 1,050 फ्लैट की बुकिंग कराई गई है. दूसरी तरफ, मध्‍यम वर्गीय हाउसिंग स्‍कीम के तहत तकरीबन 250 फ्लैट्स की बिक्री हुई है. इस तरह इन दोनों स्‍कीम्‍स के तहत बुकिंग के दूसरे दिन 1300 फ्लैट की बुकिंग हुई.

24 घंटे में डिमांड लेटर
DDA के अधिकारियों ने आगे बताया कि दिल्‍ली विकास प्राधिकरण बुकिंग के 24 घंटे के अंदर संबंधित उपभोक्‍ता को डिमांड लेटर भेजने को लेकर कमिटेड है. इसके तहत अभी तक 1170 खरीदारों को डिमांड लेटर्स भेजे जा चुके हैं. ये लेटर्स ऑनलाइन इश्‍यू किए गए हैं. इससे पहले मंगलवार को सस्‍ता घर और मध्‍यम वर्गीय हाउसिंग स्‍कीम के तहत 1100 से ज्‍यादा फ्लैट की बुकिंग कराया गया था. बुकिंग के पहले दिन महज 4 घंटों में ये फ्लैट्स की बुकिंग हो गई थी. बता दें कि दिल्‍ली के विभिन्‍न इलाकों में DDA विभिन्‍न कैटेगरी में फ्लैट बनाकर उसे बेच रहा है.

Tags: Delhi news, National News, PM housing scheme


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!