Minister Kailash Vijayvargiya reached Harda | हरदा पहुंचे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय : राहुल के बयान पर जताई आपत्ति, कहा- कोई देश के खिलाफ बोलेगा तो अच्छा नहीं लगेगा – Harda News

प्रदेश सरकार के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बुधवार देर शाम हरदा पंहुचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान को लेकर अपने अपने वार्डो में नए सदस्यों को भाजपा का सदस्य बनाने के टिप्स दिए।
.
वहीं, उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि देश और मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार किसानों, महिलाओं, युवाओं और गरीबों की सरकार है। जो हमेशा इन वर्गों के कल्याण के लिए योजनाएं तैयार करती है। उन्होंने आगे कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा। उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री से कहा कि यह किसानों की सही मांग है कि सोयाबीन की फसल के दाम बढ़ाए जाए। अब लगभग पांच हजार रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से सोयाबीन की खरीदी प्रदेश सरकार करने जा रही है।
राहुल गांधी के बयान पर जताई आपत्ति
कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस और विपक्ष के नेता राहुल गांधी के अमेरिका दौरे पर दिए बयानों को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति या जनप्रतिनिधि विदेश में देश के खिलाफ बोलेगा तो किसी भी राष्ट्र प्रेमी को अच्छा नही लगेगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी वॉशिंगटन में बयान दे रहे है कि अल्पसंख्यक संकट में है। क्या आपके हरदा में अल्पसंख्यक संकट में है क्या? उन्हें नमाज पढ़ने में कोई दिक्कत हो रही है क्या? क्या दलित संकट में है?
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपने बयानों से भारत की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने का काम कर रहे है। मंत्री विजयवर्गीय ने राहुल गांधी के बयान को मूर्खतापूर्ण बताया और कहा जो भी व्यक्ति भारत की शान के खिलाफ कुछ भी बोलेगा हम उसकी कड़े शब्दों मे निंदा करेगे। उन्होंने कांग्रेस द्वारा जातिगत जनगणना की मांग को समाज को बांटने वाला बताया। साथ ही कहा कि हम जातिगत जनगणना के विरोधी नहीं है, लेकिन कांग्रेस उस पर राजनीति करेगी। कांग्रेस ने हमेशा समाज को तोड़ने का काम किया।
उसके पहले मंत्री विजयवर्गीय ने पूर्व मंत्री कमल पटेल के काकाजी रामविलास पटेल के निधन पर गृह ग्राम रातातलाई पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। जिसके बाद वो हरदा से खुदिया के लिए रवाना हुए। जहां विधायक अभिजीत शाह के पिता अजय शाह के निधन पर शोक व्यक्त कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
Source link