मध्यप्रदेश
The main entry route is closed for vehicles and passengers | रेलवे स्टेशन: मुख्य एंट्री मार्ग वाहन व यात्रियों के लिए बंद – Gwalior News

रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए चल रहे काम को तेज रफ्तार देने के लिए केपीसी इंफ्रा कंपनी ने डाक घर से एंट्री मार्ग को बंद कर दिया है। अब यात्री और वाहनों को आईसीएच बिल्डिंग एवं डाकघर के बंगल से बने रोड से स्टेशन पर पहुंचना होगा। उक्त एंट्री रोड मार
.
रेलवे ने 500 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट केपीसी कंपनी को जिम्मेदारी दी है। यह काम दिसंबर 2024 तक पूरा करना है। वर्तमान में कार्य को देखते हुए कार्य का अवधि को भी बढ़ाया जाएगा। इस दौरान यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें स्टेशन पर पहुंचने से लेकर ट्रेन में सवार होने तक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। शनिवार को कंपनी ने डिपार्चर लॉबी बनाने के लिए स्टेशन का मुख्यद्वार भी बंद कर दिया है।
Source link