मध्यप्रदेश

Mp News: Cm Discusses Development Roadmap With Mlas, Suggests Flyover From Roshanpura To Bhadbhada – Amar Ujala Hindi News Live


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के विधायकों से की चर्चा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधायकों से 2028 तक का अपने क्षेत्र का विजन डॉक्यूमेंट बनाने को कहा। उन्होंने विधायकों से क्षेत्र के विकास के कार्यों के साथ ही आगे के कामों को लेकर रोडमैप बनाने पर चर्चा की। मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के विधायकों से सामूहिक रूप से चर्चा के बाद वन टू वन बातचीत भी की। इसमें विधायकों ने अपने अपने क्षेत्र के विकास कार्यों और उनमें आ रही बाधाओं को भी सामने रखा। मुख्यमंत्री ने विधायकों को सड़क, बिजली, पानी, अनुसूचित जनजाति, शिक्षा, स्वास्थ्य की सरकार की योजनाओं और केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना के क्रियान्वयन और बेहतर मॉनीटरिंग करने की बात कही। 

मुख्यमंत्री ने विधायकों से अपने क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर जिला प्रशासन के साथ बैठक कर उसका रोडमैप देने को कहा है। वन टू वन चर्चा में भोपाल जिले के विधायकों की तुलना में बाकी जगह के विधायकों को ज्यादा समय दिया गया। इसका कारण भोपाल के विधायकों से मुख्यमंत्री की एक दो दिन में बातचीत और मुलाकात होती रहती है। मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों से 2028 तक का विजन डॉक्यूमेंट बनाने को कहा। भोपाल की दक्षिण पश्चिम विधानसभा से विधायक भगवानदास सबनानी ने मुख्यमंत्री के सामने रोशनपुरा चौराहे से भदभदा तक एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाने का सुझाव रखा। मुख्यमंत्री ने उनके सुझाव पर काम करने का आश्वासन दिया। 

 

मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि विभागों में दो लाख भर्ती की जाएगी। उन्होंने विधायकों से युवाओं को जानकारी और प्रशिक्षण देकर आवेदन प्रक्रिया में भाग लेने प्रेरित करने की बात कही। उन्होंने विधायकों से पंचायत में प्रवास के कार्यक्रम बनाने की भी तक ही। सीएम ने कहा कि पूर्व में बने कांजी हाउस में गौशालाएं स्थापित की जाए। इसके लिए प्रति गोवंश 40 रुपये की राशि दी जाएगी। ग्राम पंचायत स्तर पर स्वसहायता समूह के माध्यम से गौशालाएं संचालित करने की भी बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएम आवास योजना के हितग्राहियों के बैंकों में ऋण लंबित हैं, उनको माफ किया जाएगा। उन्होंने अस्पतालों में भी दीन दयाल रसोई काउंटर खोलने की बात कही।

उदयपुरा से विधायक और मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के विकास को लेकर रोडमैप बनाने को कहा है। साथ ही हमने उनको बताया कि हम बूथ और मंडल अध्यक्ष के चर्चा कर विधायक निधि खर्च कर रहे है। संगठन के साथ ही सक्रिय जनता से भी सुझाव ले रहे है। होशंगाबाद से विधायक डॉ. सीतासरण शर्मा ने बताया कि विकाय कार्यों और आगे की प्लानिंग को लेकर मुख्यमंत्री के साथ चर्चा हुई। हमने अपने क्षेत्र के प्राथमिकता वाले विकास कार्यों की सूची बनाएंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनवाड़ी, आयुष्मान कार्ड जैसी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन की मॉनीटरिंग करने को कहा है। 

सोहागपुर से विधायक विजयपाल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मूंग की फसल प्रति हेक्टर आठ की जगह 12 क्विंटल खरीदने की मांग रखी थी। उन्होंने उसे स्वीकार कर लिया। साथ ही उद्योग के लिए क्षेत्र में आरक्षित भूमि पर उद्योगों को स्थापित करने की पहल करने को कहा है। ताकि ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा हो सके। हुजूर से विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने विधानसभा में आगे के कामों का रोडमैप बनाने को कहा है। इसे बनाकर मुख्यमंत्री को सौंपेंगे।

 


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!