8वीं पास अमन का कमाल! कबाड़ से बनाया रोबोटिक फायर फाइटर, 100 मीटर दूर से बुझेगी आग

खरगोन. मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बांसवा गांव में रहने वाले 20 साल के अमन कालरा का हुनर आपको हैरान कर देगा. आर्थिक तंगी के कारण आठवीं के बाद पढ़ाई छोड़नी पड़ी, लेकिन अमन का दिमाग किसी वैज्ञानिक से कम नहीं. बिना किसी औपचारिक पढ़ाई के अमन ने कबाड़ और मामूली उपकरणों से ऐसा रोबोटिक फायर फाइटर तैयार किया है. जिसे रिमोट से 100 मीटर दूर से कंट्रोल कर आग पर काबू पाया जा सकता है.
अमन, जिसने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी, हमेशा कुछ नया करने की सोच में रहते थे. उनके हाथों से बने इस रोबोट से पहले भी उन्होंने सेना के जवानों के लिए रोबोटिक गन और दृष्टिहीन लोगों के लिए सेंसरयुक्त चश्मा तैयार किया था. अब उनके फायर फाइटर रोबोट की चर्चा हो रही है, जो आग बुझाने के तरीके में बड़ा बदलाव ला सकता है.
रोबोट की खासियत
अमन के इस रोबोट की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसे मोबाइल में ब्लूटूथ से कनेक्ट करके रिमोट के जरिए लगभग 100 मीटर की दूरी से चलाया जा सकता है, जिससे आग बुझाने वाले कर्मचारी खुद को खतरे में डाले बिना अपना काम कर सकते हैं. अमन ने इस रोबोट को पंप, ब्लूटूथ मॉड्यूल, मोटर ड्राइवर और आर्डिनो जैसी चीजों से तैयार किया है. उनके इस जुगाड़ में कुछ लोगों ने आर्थिक मदद भी की है.
फायर फाइटर बनाने के पीछे की सोच
अमन का मानना है कि जब कहीं भीषण आग लगती है, तो फायर फाइटर कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर आग बुझाते हैं. कई बार वे गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं या अपनी जान भी गंवा बैठते हैं. इसी सोच ने उन्हें यह रोबोट बनाने के लिए प्रेरित किया, ताकि दूर से ही आग पर काबू पाया जा सके और जान का जोखिम कम हो सके.
कम संसाधनों में बड़ा काम
अमन ने इससे पहले भी कई बार साबित किया है कि उनके पास भले ही डिग्री नहीं है, लेकिन सोच कमाल की है. दृष्टिहीनों के लिए सेंसरयुक्त चश्मा और सेना के लिए रोबोटिक गन जैसे आविष्कार करने के बाद, उनका यह रोबोटिक फायर फाइटर भी बड़े स्तर पर उपयोगी साबित हो सकता है.
Tags: Ajab ajab news, Local18, Mp viral video, Success Story
FIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 17:18 IST
Source link