बहु बनी आर्मी अफसर, सास-ससुर ने पढ़ाया; जेठानी ने बेटे को संभाला Daughter-in-law of a small town became an army officer, fulfilled her parents’ dream with the support of her in-laws.

कांगड़ा. पक्के इरादे और उनके लिए किया गया निस्वार्थ संघर्ष आपको मंजिल तक पहुंचा ही देता है. हर इंसान सपने देखता है लेकिन साकार उसी के सपने होते हैं जो लागातार परिश्रम करता है. नगरोटा सुरियां के टकोली घिरथां की डिंपल चौधरी ने सेना में लेफ्टिनेंट बनकर अपना सपना साकार कर दिखाया है. डिंपल चौधरी अब मेडिकल हॉस्पिटल प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में बतौर लेफ्टिनेंट अपनी सेवाएं देंगी.
डिंपल चौधरी के लेफ्टिनेंट बनने से परिजनों सहित पंचायत में खुशी की लहर है. सेना में बतौर लेफ्टिनेंट चयनित होने पर डिंपल चौधरी ने खुशी जाहिर की है. इस उपलब्धि का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत और माता-पिता, गुरुजनों सहित ससुराल पक्ष को दिया है.
पति और ससुराल को दिया सफलता का श्रेय
उन्होंने कहा कि शादी के बाद भी मेरे पति विकास चौधरी और सास आशा देवी, ससुर जगदीश चंद ने मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया, जबकि जेठानी सुखविंदर कौर ने मेरे छोटे से बेटे का पालन-पोषण किया है. उसी का प्रतिफल है कि आज मैंने यह मुकाम हासिल किया है. डिंपल चौधरी ने बताया कि हम चार बहनें और एक भाई हैं. पिता कश्मीर सिंह और माता रक्षा देवी का सपना था कि बेटियां ऊंचा पद हासिल करें. डिंपल चौधरी का जन्म 12 नवंबर 1994 को जवाली की पंचायत सिद्धपुरघाड़ में हुआ. उन्होंने हरियाणा कॉलेज ऑफ सिरसा से बीएसई नर्सिंग की और अभी एमएससी नर्सिंग कर रही हैं.
प्रदेश की बेटियों को दिया संदेश
डिंपल ने प्रदेश की हर बेटी को संदेश देते हुए कहा कि अपने सपनों के लिए मेहनत करो और तब तक करो जब तक वह पूरे नहीं हो जाते. उन्होंने कहा कि मेहनत हर कोई करता है लेकिन यह समझना आवश्यक है कि जो मेहनत वह कर रहे हैं उनके सपने को हासिल करने के लिए पर्याप्त है भी या नहीं, अगर नहीं तो उसे और बढ़ाओ. अपने परिवार को विश्वास दिलाओ की आप कर सकते हैं, जब उन्हें विश्वास होगा तो उनका साथ भी आपको जरूर मिलेगा.
Tags: Himachal news, Kangra News, Latest hindi news, Local18, Success Story
FIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 15:08 IST
Source link