District Education Officer did a surprise inspection | चार शिक्षक सस्पेंड: जिला शिक्षा अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण – Morena News

जिला शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार पाठक ने 18 जुलाई को शासकीय प्राथमिक विद्यालय गोपालपुरा, शासकीय हाईस्कूल चैना, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खांडोली और प्राथमिक शाला अगना का पुरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित 04 शिक्षकों को तत्काल प्र
.
जिला शिक्षा अधिकारी श्री पाठक ने शुक्रवार को प्रातः शासकीय प्राथमिक विद्यालय गोपालपुरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में 04 शिक्षकों में से एक शिक्षक उपस्थित पाया गया। जिसमें शिक्षक वंदना तोमर, कल्पना सोलंकी और कृष्णा तोमर अनुपस्थित पाई गई। विद्यालय में कुल दर्ज 54 छात्रों में से 04 छात्र-छात्रायें ही उपस्थित मिले। छात्र-छात्राओं ने बताया कि मध्यान्ह भोजन में लगभग रोज खिचड़ी खिलाई जाती है। मीन्यु अनुसार भोजन नहीं मिलता है। जिला शिक्षा अधिकारी पाठक ने शिक्षक वंदना तोमर, कल्पना सोलंकी और कृष्णा तोमर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
प्राचार्य का तीन दिवस का काटा वेतन
इसी प्रकार शासकीय हाईस्कूल चैना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में प्राचार्य जितेन्द्र गुप्ता 15, 16 जुलाई एवं 18 जुलाई को बिना स्वीकृत किये हुये सीएल पर बताये गये। प्राचार्य जितेन्द्र गुप्ता का तीन दिवस का वेतन काटने के निर्देश मौके पर दिये।
बिना सूचना के गायब था शिक्षक
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खाण्डोली में प्राथमिक शिक्षक रामदीन निगम जून माह में बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये। जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी शासकीय शाला अगना का पुरा जौरा का निरीक्षण किया। जिसमें दो शिक्षकों में से एक शिक्षिका राखी सिकरवार बिना सूचना के अनुपस्थित पाई गई। शाला में एमडीएम बंद पाया गया। लोगों ने बताया कि मध्यान्ह भोजन बनता ही नहीं है। जिला शिक्षा अधिकारी ने उनके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।
Source link