खास खबरडेली न्यूज़राजनीति

छतरपुर में मोदी की चुनावी सभा:बोले- अयोध्या में राम मंदिर न बने, इसलिए कांग्रेस ने राम को काल्पनिक बताया

छतरपुर, 9 नवंबर 2023। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को छतरपुर में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बुंदेलखंड को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसाया, उस कांग्रेस को सत्ता के लिए 100 साल तक तरसाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लटकाना, भटकाना, अटकाना कांग्रेस का नेचर है। कांग्रेस के नेताओं को हमेशा वोट की फसल की चिंता रही। पीएम मोदी ने दो टूक शब्दों में कहा कि कांग्रेस जब बड़े-बड़े वादे करे तो मान लें मीठा ज़हर दे रही है। छतरपुर विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती ललिता यादव सहित छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले के प्रत्याशियों के समर्थन में बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में गुरुवार की दोपहर हुई पीएम मोदी की सभा में केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के अलावा 13 विधानसभा सीटों के उम्मीदवार मौजूद थे। सभा का संचालन नगर पालिका छतरपुर की पूर्व अध्यक्ष अर्चना सिंह ने किया।  

                पीएम मोदी ने अपने 25 मिनट के उद्बोधन में बुंदेली कहावत “अकौआ से हाथी नई बंधत” और बुन्देखण्ड के प्रसिद्ध स्थानों और छतरपुर के खुरचन का नाम लेकर लोगों के दिल को छू लिया। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में खुरचन, जटाशंकर धाम, भीमकुण्ड, पांडवफाल और रनेहफाल पहले भी थे लेकिन कांग्रेस को कभी यह विरासत नजर नहीं आई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गुलामी की मानसिकता से भरी है देश की विरासत से उसे कोई लेना-देना नहीं है। श्री मोदी ने कहा कि बुंदेलखंड की मिट्टी से हमें शिक्षा और सामर्थ्य का सन्देश मिलता है। पीएम मोदी ने कहा कि बुंदेलखंड में पूर्वज चंदेलकालीन तालाब बनाकर जल संरक्षण की विरासत सौंप गए फिर भी आजादी के बाद कांग्रेस ने बूंद-बूंद पानी के लिए तरसाया। आखिर में सभी को राम-राम पहुंचाने का कौल देकर मन को छूने में बाकी रही कसर भी पूरी कर दी। श्री मोदी को देखने और सुनने बड़ी संख्या में महिलाओं सहित पुरुष और बच्चे सभा में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि केन और बेतवा नदियां दशकों से बह रहीं हैं फिर भी केन-बेतवा लिंक परियोजना को मोदी का इंतजार क्यों करना पड़ा? उन्होंने कहा कि 45 हजार करोड़ की यह परियोजना बुंदेलखंड का कायाकल्प कर देगी। श्री मोदी ने कहा कि बुंदेलखंड से प्रेरणा लेकर ही उन्होंने अमृत सरोवर योजना शुरू की।

           प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि जहां-जहां कांग्रेस आई, तबाही लाई। कांग्रेस का पंजा गरीबों के हक़ छीनने का काम करता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने एक राज्य में मुफ्त बिजली देने का वादा किया और सरकार बनते ही बिजली की कटौती शुरू कर दी तथा बिजली के दाम बढ़ा दिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले रिवर्स गेयर के एक्सपर्ट हैं वे मध्य प्रदेश के विकास की गाड़ी को पीछे ले जाएंगे।उनके लिए देश नहीं अपना स्वार्थ सर्वोपरि है। श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के पूरा देश दिल्ली से शुरू होकर दिल्ली में ही ख़त्म हो जाता था।विदेशी दोस्तों को अगर बहार ले जाते तो भारत की गरीबी दिखते थे। सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए कांग्रेसियों के लिए गरीबी टूरिज्म बन गया था। पीएम मोदी ने कहा कि झुग्गी में फोटो खिंचाकर जो कांग्रेसी लौट आते थे मोदी आज उन्हीं झुग्गीवालों को पक्के घर दे रहा है। गरीब और कुपोषित बच्चों के साथ कांग्रेसी फोटो खिंचवाते थे आज उनकी चिंता मोदी ने की है। गरीबों के साथ खाना खाकर फोटो सेशन करने वालों के बदले मोदी मुफ्त राशन दे रहा है। कोरोना काल में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने की योजना को 5 साल बढ़ाने का संकल्प लिया गया है। 

           प्रधानमंत्री श्री मोदी ने पीएम आवास, आयुष्मान, उज्ज्वला, हर घर नल से जल और मुफ्त राशन जैसी अनेक योजनाएं गिनाते हुए कहा कि उन्होंने 1 लाख लोगों को पीएम आवास दिया है जिनको अभी नहीं मिला उनको मोदी की गारंटी है, जल्दी ही अपना घर दिलाया जाएगा। ये पीएम आवास महिलाओं के नाम पर दिए जाएंगे ताकि उन्हें भी घर का मालिक होने का हक मिल सके। 3 दिसंबर को फिर भाजपा की सरकार बनने के बाद ये काम तेजी के साथ पूरा किया जाएगा। श्री मोदी ने कहा कि आपका उत्साह और उमंग बता रही है कि भाजपा जीत का नया रिकार्ड बनाने जा रही है। पीएम मोदी ने कहा कि छतरपुर सहित बुंदेलखंड की हर सीट और हर बूथ पर कमल खिला कर यहाँ डबल इंजन की सरकार बनाना जरुरी है। उन्होंने लोगों को संकल्प दिलाया कि हर बूथ में जाएंगे, कमल खिलाएंगे और एमपी में फिर से भाजपा लाएंगे। उन्होंने कहा कि एमपी के मन में मोदी है और मोदी के मन में एमपी है। उन्होंने खजुराहो में संपन्न हुई जी-20 की बैठक सफलता से होने पर सभी का आभार व्यक्त किया। 

ललिता यादव ने जताया आभार 

               प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छतरपुर में सफलता के साथ आमसभा सम्पन्न होने पर छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार श्रीमती ललिता यादव ने छतरपुर सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए जनमानस का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने सभी से डबल इंजन की सरकार बनाकर पीएम मोदी को मजबूती प्रदान करने के लिए 17 नवंबर को हर बूथ में कमल खिलाने का निवेदन किया है।

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!