मध्यप्रदेश
Efforts to prepare a master plan | मास्टर प्लान बनाए जाने की कवायद: इंदौर-उज्जैन के बीच सांवेर की होगी व्यवस्थित बसाहट – Indore News

इंदौर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर-उज्जैन के बीच सांवेर तहसील को एक व्यवस्थित उपनगर की तर्ज पर बसाने के लिए यहां का मास्टर प्लान बनाए जाने की कवायद नगर तथा ग्राम निवेश विभाग (टीएंडसीपी) ने शुरू कर दी है। इंदौर के मास्टर प्लान में सांवेर, महू, देपालपुर, गौतमपुरा तहसील के 79 गांवों को शामिल किया गया है। अब सांवेर तहसील का प्लान बनाने से पहले इसमें कुछ और गांव शामिल किए जाने का प्रस्ताव टीएंडसीपी द्वारा शासन को भेजा जाएगा। शासन से अनुमति मिलने के बाद कमेटी द्वारा प्लान पर काम शुरू किया जाएगा।
टीएंडसीपी द्वारा उन गांवों को चिह्नित किए जाने की प्रक्रिया
Source link